Malaysia Masters 2025: पीवी सिंधु पहले ही दौर में हारकर हुई बाहर, किदांबी श्रीकांत-एचएस प्रणय ने दूसरे दौर में बनाई जगह

PV Sindhu
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 21 2025 5:56PM

पीवी सिंधु मेलिशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई। प्रणय ने जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोतो को 19-21,21-17, 21-16 से हराया। जबकि एचएस प्रणय और किदाम्बी श्रीकांत समेत पुरुष खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की है।

मेलिशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के एचएस प्रणय और किदाम्बी श्रीकांत समेत पुरुष खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की है। लेकिन दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु पहले दौर में हारकर बाहर हो गई। प्रणय ने जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोतो को 19-21,21-17, 21-16 से हराया। 

अब उनका सामना जापान के युशी तनाका से होगा। वहीं सतीश करूणाकरन ने चीनी ताइपे के तीसरी वरीयता प्राप्त चोउ तियेन चेन को 21-13, 21-14 से मात दी। अब वह फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से खेलेंगे। भारत के आयुष शेट्टी ने कनाडा के ब्रायन यांग को 20-22, 21-10, 21-8 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। 

बाद में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने चीन के छठी रैंकिंग वाले लू गुआंग को 21-21, 13-21, 21-11 से हराया। सिंधु का खराब फॉर्म हालांकि, जारी रहा और वह इस सुपर 500 टूर्नामेंट के पहले दौर में वियतनाम की एंगुयेन थुए लिन्ह से 11-21, 21-14, 15-21 से हार गईं। मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो ने इंडोनेशिया के अदनान मौलाना और इंडाह काहया सारी जमील को 21-18, 15-21, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़