छोटे भाई कोबे ब्रायंट की मौत पर भावुक हुए माइकल जोर्डन

michael-jordan-emotional-over-younger-brother-kobe-bryant-s-death
[email protected] । Jan 27 2020 3:12PM

बास्केटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी माइकल जोर्डन ने रविवार को कोबे ब्रायंट की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि लॉस एंजिलिस लेकर्स का यह दिग्गज उनके लिये छोटे भाई जैसा था। ब्रायंट, उनकी बेटी गियाना और सात अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी। ब्रायंट 41 साल के थे।

लॉस एंजिलिस। बास्केटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी माइकल जोर्डन ने रविवार को कोबे ब्रायंट की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि लॉस एंजिलिस लेकर्स का यह दिग्गज उनके लिये छोटे भाई जैसा था। छह बार के एनबीए चैंपियन जोर्डन ने बयान में कहा कि ब्रायंट को बास्केटबाल के महानतम खिलाड़ियों में से एक के रूप में याद किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग को है ऋषभ पंत पर भरोसा, बोले- जल्द टीम इंडिया में खेलेगा

ब्रायंट, उनकी बेटी गियाना और सात अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी। ब्रायंट 41 साल के थे। जोर्डन ने कहा कि कोबे और गियाना की मौत की दुखद खबर से स्तब्ध हूं। मैं अपने दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मुझे कोबे बहुत पसंद था। वह मेरे लिये छोटे भाई जैसा था। हम अक्सर बात करते थे और मुझे उसकी बहुत कमी खलेगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़