जानिए किस वजह से आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज को प्लेन से निकाला बाहर

michael-slater-kicked-off-plane-after-argument-with-two-female

मैक्वेरी स्पोर्ट्स रेडियो ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि स्लेटर और दो महिलाओं के बीच तीखी बहस हो गई। उन्होंने सिडनी से वाग्गा वाग्गा के लिये उड़ान ली थी।

सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर को दो दोस्तों के साथ तीखी बहस होने के बाद विमान से उतार दिया गया जिसके कारण उड़ान में 30 मिनट का विलंब हो गया। मैक्वेरी स्पोर्ट्स रेडियो ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि स्लेटर और दो महिलाओं के बीच तीखी बहस हो गई। उन्होंने सिडनी से वाग्गा वाग्गा के लिये उड़ान ली थी।

इसे भी पढ़ें: कोच जस्टिन लैंगर की गेंदबाजों को सलाह, सपाट पिचों पर गेंदबाजी के लिए चमड़ी मोटी करो

वे अपनी सीटों पर बैठने के बाद चीखने लगे। स्लेटर ने खुद को टायलेट में बंद कर लिया और बाहर आने से इनकार कर दिया। उन्हें निकालने के लिये सुरक्षाकर्मी बुलाने पड़े। टीवी कमेंटेटर बन चुके स्लेटर ने कहा कि मेरे विमान में दो दोस्तों के साथ बहस हो गई और इससे दूसरे यात्रियों को हुई असुविधा के लिये मैं माफी मांगता हूं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़