मिथुन, अरुण किंग्स इलेवन पंजाब के सहयोगी स्टाफ में

[email protected] । Feb 17 2017 2:59PM

मिथुन मन्हास और जे अरुण कुमार को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र के लिये किंग्स इलेवन पंजाब टीम का सहायक कोच और बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है।

नयी दिल्ली। मिथुन मन्हास और जे अरुण कुमार को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र के लिये किंग्स इलेवन पंजाब टीम का सहायक कोच और बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। इनके अलावा अमित त्यागी टीम के नये फिजियोथेरेपिस्ट होंगे जबकि मनोज कुमार योग प्रशिक्षक होंगे। आर श्रीधर टीम के फील्डिंग कोच बने रहेंगे जबकि निशांत ठाकुर अनुकूलन कोच होंगे। नरेश कुमार मालिशिये होंगे। 

टीम के क्रिकेट परिचालन निदेशक और ब्रांड दूत वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ''मैं मिथुन, अरुण, अमित और मनोज का टीम में स्वागत करता हूं। मुझे यकीन है कि उनके आने से टीम मजबूत होगी।’’ मिथुन दिल्ली के लिये रणजी ट्राफी खेल चुके हैं और पहले चेन्नई सुपर किंग्स, पुणे वारियर्स तथा दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ थे। जे अरुण कुमार कर्नाटक की रणजी ट्राफी टीम के कोच रहे हैं और आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये खेल चुके हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़