थंडर्स टीम के कप्तान ने बिग बैश बैश लीग को कहा अलविदा

shane-watson-announces-retirement-from-big-bash-league

आईपीएल में खेल रहे 37 वर्ष के वॉटसन पिछले तीन सत्र से सिडनी थंडर्स टीम के कप्तान थे। उन्होंने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। वॉटसन ने एक बयान में कहा कि मैं सिडनी थंडर्स में सभी को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वॉटसन ने बिग बैश लीग को अलविदा कह दिया जिससे अपने देश में उनका पेशेवर कैरियर खत्म हो गया। आईपीएल में खेल रहे 37 वर्ष के वॉटसन पिछले तीन सत्र से सिडनी थंडर्स टीम के कप्तान थे। उन्होंने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। वॉटसन ने एक बयान में कहा कि मैं सिडनी थंडर्स में सभी को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं। पिछले चार सत्र की शानदार यादें हैं जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2019 में वाटसन का पहली दफा चला बल्ला तो कही ये बड़ी बात

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज वाटसन ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को 96 रन बनाये। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबर्ट्स ने उन्हें बीबीएल में सफल कैरियर पर बधाई देते हुए कहा कि शेन वॉटसन सीमित ओवरों में सबसे रोमांचक खिलाड़ियों में से है। उसने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट और बिग बैश लीग में अपार योगदार दिया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़