बिना बोले एक दूसरे की बात समझ लेते हैं सुनील और जेजे

भारतीय फुटबाल टीम के फारवर्ड जेजे लालपेखलुआ ने कहा कि जब मैंने पदार्पण किया था तब सुनील भाई के साथ खेला था।
अबु धाबी। भारतीय फुटबाल टीम के फारवर्ड जेजे लालपेखलुआ ने मंगलवार को कहा कि दिग्गज स्ट्राइकर सुनील छेत्री के साथ उन्होंने काफी अच्छा संपर्क विकसित किया है और दोनों बिना बोले ही एक दूसरे की बात समझ लेते हैं। जेजे ने सबसे पहले 19 साल की उम्र में सुर्खियां बटोरी थी जब अपने पहले ही टूर्नामेंट में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी। इसके बाद लगातार गोल करने के बावजूद वह 2015 तक भारतीय टीम से अंदर बाहर होते रहे और फिर टीम में अपनी जगह पक्की की। जेजे ने कहा, ‘जब मैंने पदार्पण किया था तब सुनील भाई के साथ खेला था। इसके बाद से हम एक साथ खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि एक साथ हम अच्छी तरह फिट होते हैं और एक दूसरे की शैली में मदद करते हैं।’
इसे भी पढ़ें: चीन के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले बोले छेत्री, करना होगा बेहतरीन डिफेंस
My understanding with @chetrisunil11 is telepathic 👀, says @jejefanai ⚽️⚽️
— Indian Football Team (@IndianFootball) December 25, 2018
Read the Mizo Sniper's interview here 👉 https://t.co/ZAuPS5oK3E#BackTheBlue #AsianDream #BlueTigers pic.twitter.com/7Yogyua77e
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर मेरी काफी मदद की है। मैदान पर हम कुछ बोले बिना ही एक दूसरे की बातें समझ लेते हैं। मुझे पता होता है कि वह कहां है और उसे हमेशा पता होता है कि मैं कहां हूं।’ एएफसी एशियाई कप के पहले मैच में भारत को थाईलैंड से भिड़ना है और जेजे इस मैच को लेकर आश्वस्त हैं। मिजोरम के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘यह मजबूत टीम है और हमने अब तक एक साथ काफी अच्छा काम किया है।’ उन्होंने कहा कि हमें अपनी क्षमताओं पर विश्वास है और हमें लगता है कि हम किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। जेजे ने कहा कि टीम में लगातार सुधार हो रहा है और सभी इसे देख सकते हैं।
अन्य न्यूज़












