नीरज चोपड़ा ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया

Neeraj Chopra

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ यूट्यूब के साथ मेरा खास जुड़ाव है चूंकि दुनिया भर के भालाफेंक खिलाड़ियों को मैं इस पर देखता था। मैने उनके वीडियो देखकर काफी कुछ सीखा। इसके अलावा अभ्यास सत्रों के बीच मनोरंजन के लिये भी मैं यूट्यूब देखता हूं।’’

नयी दिल्ली| ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है जिससे वह अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ सकेंगे। चोपड़ा खेल और फिटनेस पर लंबे और छोटे वीडियो के मार्फत अपनी कहानियां साझा करेंगे।

उनका यूट्यूब चैनल रविवार को लांच किया गया। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडिल पर अपने 70 लाख प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ यूट्यूब के साथ मेरा खास जुड़ाव है चूंकि दुनिया भर के भालाफेंक खिलाड़ियों को मैं इस पर देखता था। मैने उनके वीडियो देखकर काफी कुछ सीखा। इसके अलावा अभ्यास सत्रों के बीच मनोरंजन के लिये भी मैं यूट्यूब देखता हूं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अब मेरा अपना चैनल शुरू करने का रोमांच है। उम्मीद है कि अगली पीढी के भारतीय खिलाड़ियों की मदद कर सकूंगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़