नीदरलैंड में चार जून को FBK Games में भाग लेंगे नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

भारत के इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने पांच मई को डायमंड लीग सीरीज के दोहा चरण में 88.67 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था। एफबीके के आयोजकों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर चोपड़ा की इस प्रतियोगिता में भागीदारी की जानकारी देते हुए कहा,‘‘ एक अन्य ओलंपिक चैंपियन हेंगेलो आ रहा है।

इस महीने के शुरू में सत्र की अपनी पहली प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा चार जून को नीदरलैंड के हेंगेलो में होने वाले फैनी ब्लैंकर्स कोएन (एफबीके) खेलों में हिस्सा लेंगे। भारत के इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने पांच मई को डायमंड लीग सीरीज के दोहा चरण में 88.67 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था। एफबीके के आयोजकों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर चोपड़ा की इस प्रतियोगिता में भागीदारी की जानकारी देते हुए कहा,‘‘ एक अन्य ओलंपिक चैंपियन हेंगेलो आ रहा है।

जिनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.64 है और जो ओलंपिक चैंपियन है, वह नीरज चोपड़ा हमेशा नए लक्ष्य हासिल करते हैं।’’ एफबीके खेल विश्व एथलेटिक्स की महाद्वीपीय गोल्ड स्तर की प्रतियोगिता है जिसका नाम फैनी ब्लैंकर्स कोएन के नाम पर रखा गया है जिन्होंने लंदन में 1948 के ओलंपिक खेलों में चार स्वर्ण पदक जीते थे। मौजूदा डायमंड लीग चैंपियन चोपड़ा एफबीके खेलों में फिर से मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स का सामना करेंगे जो दोहा में 85.88 मीटर भाला फेंक कर तीसरे स्थान पर रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़