न्यूजीलैंड ओपन में प्रणय, कश्यप और अजय दौड़ में

New Zealand badminton open: Prannoy, Kashyap, Ajay in fray
[email protected] । Jul 31 2017 5:45PM

यूएस ओपन चैम्पियन एचएस प्रणय शुरू हो रहे न्यूजीलैंड ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन में पुरूष एकल वर्ग में अपने इस फार्म को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगे।

आकलैंड। यूएस ओपन चैम्पियन एचएस प्रणय शुरू हो रहे न्यूजीलैंड ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन में पुरूष एकल वर्ग में अपने इस फार्म को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगे। अपने कैरियर में चोटों से जूझते रहे प्रणय ने एक साल चार महीने से चला आ रहा खिताब का सूखा खत्म करते हुए पिछले साल मार्च में स्विस ओपन जीता था। यूएस ओपन जीतने के बाद विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर पहुंचे प्रणय का सामना पहले दौर में इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो से होगा। दूसरी ओर यूएस ओपन फाइनल तक पहुंचे कश्यप इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे। राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन कश्यप 12 पायदान चढकर 47वें स्थान पर हैं। वह पहले दौर में इंडोनेशिया के डियोनिसियस हेयोम आर से खेलेंगे। अगले महीने विश्व चैम्पियनशिप में भाग ले रहे अजय जयराम पहले दौर में चीनी ताइपै के चिया हुंग लू से खेलेंगे। पिछले साल चीनी ताइपै ग्रां प्री गोल्ड जीतने वाले पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ वर्मा आस्ट्रेलिया के नाथन तांग से खेलेंगे। युवा सिरिल वर्मा का सामना इंडोनेशिया के रियांतो सुबाजा से होगा जबकि प्रतुल जोशी स्थानीय खिलाड़ी डैक्सोन वोंग से खेलेंगे।

महिला एकल में तन्वी लाड का सामना मलेशिया की गो जिन वेइ से होगा। पुरूष युगल में सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी पहले दौर में क्वालीफायर से खेलेंगे। तीसरी वरीयता प्राप्त मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी का सामना चीन के हि जितिंग और तान कियांग से होगा। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी यह टूर्नामेंट नहीं खेल रही हैं। संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी चौथी वरीयता प्राप्त जापान की अयाको साकुरामोतो और यूकिको ताकाहाता से खेलेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़