नेमार ने स्वीकार किया कि विश्व कप में बढा चढाकर प्रतिक्रियायें दी
नेमार ने एक प्रायोजक के विज्ञापन के जरिये यह स्वीकार किया कि रूस में हुए फुटबाल विश्व कप के दौरान फाउल का शिकार होने पर उसने बढा चढाकर प्रतिक्रिया व्यक्त की।
साओ पाउलो। नेमार ने एक प्रायोजक के विज्ञापन के जरिये यह स्वीकार किया कि रूस में हुए फुटबाल विश्व कप के दौरान फाउल का शिकार होने पर उसने बढा चढाकर प्रतिक्रिया व्यक्त की। रविवार को जारी वीडियो में नेमार को पहली बार आलोचनायें स्वीकार करते और भविष्य में इसमें सुधार लाने की बात कहते देखा गया। नेमार ने विश्व कप में दो गोल किये।
ब्राजील की टीम क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम से हारकर बाहर हो गई थी। मैदान पर नाटकबाजी करने के लिये नेमार की काफी आलोचना हुई। उन्हें अक्सर मैचों के दौरान गुलाटी मारते, डाइव लगाते या रैफरियों से भिड़ते देखा गया।उसने कहा ,‘‘मैं अपने भीतर के लड़के को जिंदा रखने के लिये लड़ता हूं आपको लगता होगा कि मैं गिरता बहुत हूं लेकिन मैं गिरता नहीं। मैं टूट जाता हूं।’’
नेमार ने कहा, ‘‘मैने आलोचना स्वीकार करने में लंबा समय लिया। मैने आइने में खुद को देखकर पूरी तरह बदलने का वादा करने में लंबा समय लिया। लेकिन जो गिरते हैं, वही फिर उठते हैं।’’
अन्य न्यूज़