बॉल टेंपरिंग मामले में बुरे फंसे निकोलस पूरन, ICC ने लगाया बैन

nicholas-pooran-trapped-in-ball-tempering-case-icc-banned
[email protected] । Nov 13 2019 5:28PM

आईसीसी ने कहा कि वीडियो फुटेज में दिखा था कि यह क्रिकेटर अंगूठे के नाखून से गेंद की सतह को खरोंच रहा था जिसके बाद पूरन पर संहिता के नियम 2.14 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था जो गेंद की दशा बदलने से संबंधित है।

दुबई। वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ की बात स्वीकार करने के लिए बुधवार को चार मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया। पूरन इस अपराध के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांग चुके हैं। पूरन अब वेस्टइंडीज की ओर से चार टी20 मैचों में नहीं खेल पाएंगे और उनके रिकार्ड में पांच डिमेरिट अंक जोड़े गए हैं। तीसरा एकदिवसीय मैच लखनऊ में सोमवार को खेला गया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बयान में कहा कि खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता के लेवल तीन के उल्लंघन की बात स्वीकार करने के लिए निकोलस पूरण को चार निलंबन अंक दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: महिला टी20 फाइनल में परफॉर्म करेंगी अमेरिकी पॉप स्टार केटी पेरी

आईसीसी ने कहा कि वीडियो फुटेज में दिखा था कि यह क्रिकेटर अंगूठे के नाखून से गेंद की सतह को खरोंच रहा था जिसके बाद पूरन पर संहिता के नियम 2.14 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था जो गेंद की दशा बदलने से संबंधित है। पूरन ने मंगलवार को अपराध स्वीकार कर लिया और साथ ही मैच रैफरी क्रिस ब्राड की सजा भी स्वीकार की। पूरन ने कहा कि मुझे पता चल गया है कि मैंने फैसला करने में बहुत बड़ी गलती की और मैं आईसीसी की सजा को पूरी तरह से स्वीकार करता हूं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह एकमात्र घटना है और यह दोहराई नहीं जाएगी।

इसे भी पढ़ें: हरभजन को खेलने में होती थी मुश्किल, गिलक्रिस्ट ने करार दिया कठिनतम प्रतिद्वंद्वी

उन्होंने कहा कि लखनऊ में सोमवार को खेल के मैदान पर जो हुआ उसके लिए मैं टीम के अपने साथियों, समर्थकों और अफगानिस्तान की टीम से माफी मांगना चाहता हूं। लेवल तीन के उल्लंघन पर कम से कम चार निलंबन अंक दिए जाते हैं जिससे खिलाड़ी के रिकार्ड में पांच डिमेरिट अंक जुड़ जाते हैं। खिलाड़ियों को इसके लिए दो टेस्ट मैच या चार एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय/टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से प्रतिबंधित किया जाता है। अधिकतम सजा 12 निलंबन अंक की है जो छह डिमेरिट अंक के बराबर है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़