आखिर मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे विलियम्सन क्यों बोले, फाइनल कोई नहीं हारा!

no-one-lost-the-world-cup-final-kane-williamson
[email protected] । Jul 16 2019 3:37PM

विलियमसन ने न्यूजटाक जेडबी से कहा, ‘‘आखिर में कोई भी फाइनल नहीं हारा लेकिन खिताब तो एक टीम को देना ही था।’’ हार को गरिमा के साथ स्वीकार करने के लिये हर तरफ विलियमसन और उनकी टीम की तारीफ हो रही है।

वेलिंगटन। इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल में नाटकीय तरीके से मिली हार से उबरने की कोशिश में जुटे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मंगलवार को कहा कि ‘फाइनल कोई नहीं हारा है।’ पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने न्यूजीलैंड से सहानुभूति जताई है। निर्धारित समय और सुपर ओवर में स्कोर बराबर रहने के बाद चौकों छक्कों की संख्या के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया। इसके बाद से क्रिकेट जगत ‘हास्यास्पद’ नियमों की समीक्षा की मांग कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: जयवर्धने को पछाड़कर एक ही टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बने केन विलियमसन

विलियमसन ने न्यूजटाक जेडबी से कहा, ‘‘आखिर में कोई भी फाइनल नहीं हारा लेकिन खिताब तो एक टीम को देना ही था।’’ हार को गरिमा के साथ स्वीकार करने के लिये हर तरफ विलियमसन और उनकी टीम की तारीफ हो रही है।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड की किस्मत का पलड़ा था न्यूजीलैंड से भारी, जरा आंकड़ों पर करिए गौर

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के नियमों का सभी को पहले से पता था। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में विलियमसन ने इस नियम के बारे में पूछे जाने पर कहा था, ‘‘आप कभी सोच नहीं सकते कि ऐसे सवाल भी पूछे जायेंगे। मैने भी कभी नहीं 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़