बोलिविया के खिलाफ मैच में उतरते ही रिकॉर्ड मेस्सी के नाम पर होगा, नहीं करेंगे विश्राम

messi

अर्जेंटीना के कप्तान मेस्सी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें कोच लियोनेल स्कोलोनी ने बोलिविया के खिलाफ होने वाले ग्रुप ए के अंतिम मैच के लिये टीम में शामिल किया है।

कुइएबा (ब्राजील)। अर्जेंटीना पहले ही कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है लेकिन इसके बावजूद अपने देश की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने का रिकार्ड बनाने की दहलीज पर खड़े लियोनेल मेस्सी विश्राम नहीं लेना चाहते हैं। अर्जेंटीना के कप्तान मेस्सी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें कोच लियोनेल स्कोलोनी ने बोलिविया के खिलाफ होने वाले ग्रुप ए के अंतिम मैच के लिये टीम में शामिल किया है।

इसे भी पढ़ें: मैकलॉघलिन ने केवल 51.90 सेकेंड में 400 मीटर बाधा दौड़ में नया विश्व रिकार्ड बनाया

चौतीस वर्षीय मेस्सी ने अभी अर्जेंटीना की तरफ से 147 मैच खेले हैं और वह जेवियर मासचेरानो की बराबरी पर हैं। बोलिविया के खिलाफ मैच में उतरते ही रिकार्ड मेस्सी के नाम पर हो जाएगा। अर्जेंटीना अपने ग्रुप में सात अंक के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद पराग्वे (छह), चिली (पांच) और उरुग्वे (चार) का नंबर आता है। बोलिविया अभी तक खाता नहीं खोल पाया है और क्वार्टर फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़