मैकलॉघलिन ने केवल 51.90 सेकेंड में 400 मीटर बाधा दौड़ में नया विश्व रिकार्ड बनाया

Sydney McLaughlin sets world record in 400 hurdles

मैकलॉघलिन ने 400 मीटर बाधा दौड़ में नया विश्व रिकार्ड बनाया।मैकलॉघलिन ने 0.26 सेकेंड से रिकार्ड तोड़ा और डलिलाह को 0.52 सेकेंड से पीछे छोड़ा। पिछला रिकार्ड भी डलिलाह के नाम पर ही था। उन्होंने 2019 में दोहा में विश्व चैंपियनशिप में 52.16 सेकेंड के साथ यह रिकार्ड बनाया था।

यूजीन (अमेरिका)। अमेरिका की सिडनी मैकलॉघलिन ने यूएस ओलंपिक ट्रैक ट्रायल्स में महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ 51.90 सेकेंड में पूरी करके नया विश्व रिकार्ड बनाया। मैकलॉघलिन को ओलंपिक और विश्व चैंपियन डलिलाह मोहम्मद से कड़ी चुनौती मिली लेकिन आखिर में वह अपनी इस प्रतिद्वंद्वी को पीछे छोड़ने में सफल रही।

इसे भी पढ़ें: ब्राजील को 1-1 से ड्रॉ पर रखकर इक्वाडोर कोपा अमेरिका के अंतिम आठ में पहुंचा

मैकलॉघलिन ने 0.26 सेकेंड से रिकार्ड तोड़ा और डलिलाह को 0.52 सेकेंड से पीछे छोड़ा। पिछला रिकार्ड भी डलिलाह के नाम पर ही था। उन्होंने 2019 में दोहा में विश्व चैंपियनशिप में 52.16 सेकेंड के साथ यह रिकार्ड बनाया था। इस तरह से मैकलॉघलिन पहली महिला एथलीट बन गयी हैं जिन्होंने 400 मीटर बाधा दौड़ 52 सेकेंड से कम समय में पूरी की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़