फिटनेस पर बोले समीर वर्मा, फिट रहना ही है सबसे बड़ा लक्ष्य

No specific goals, just staying fit is target, says Sameer Verma
[email protected] । Feb 26 2018 3:55PM

अपने छोटे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान चोटों से जूझने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा अपना पूरा ध्यान फिट बने रहने पर देना चाहते हैं

नयी दिल्ली। अपने छोटे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान चोटों से जूझने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा अपना पूरा ध्यान फिट बने रहने पर देना चाहते हैं क्योंकि उनके अनुसार अपने लिये कोई खास लक्ष्य तय करने का कोई मतलब नहीं बनता है। समीर ने स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट जीतकर इस सत्र का अपना पहला खिताब जीता। उन्होंने स्विट्जरलैंड के बासेल में फाइनल में डेनमार्क के विश्व में पूर्व नंबर दो खिलाड़ी जान ओ जोर्गनसेन को हराया।

इस भारतीय ने हालांकि कहा कि वह आगे के लिये कोई योजना नहीं बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि, ‘मैं फिट बने रहना चाहता हूं और अपने शरीर का ध्यान रखना चाहता हूं। यह मेरा लक्ष्य है। मैं किसी अन्य चीज के बारे में नहीं सोचना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि अगर मैं शत प्रतिशत फिट रहता हूं तो अच्छा प्रदर्शन करूंगा और मेरी रैकिंग में भी सुधार होगा।’

 

समीर ने कहा, ‘मैं खुद की बेहतर देखभाल करने के सिलसिले में कोचों और फिजियो से बात करता रहता हूं। मुझे पता चल गया है कि मैं अत्याधिक अभ्यास कर रहा था जिससे मुझे बचना होगा और लंबे समय तक बने रहने के बारे में सोचना होगा।’ समीर ने पिछले साल जनवरी में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री गोल्ड प्रतियोगिता जीती थी। लेकिन इसके बाद कंधे की चोट के कारण वह जून में इंडोनेशिया ओपन और आस्ट्रेलियन ओपन से हट गये थे।

 

वह विश्व चैंपियनशिप में शुरू में बाहर हो गये और कोरिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लेकिन फिर से कंधे की चोट के कारण साल के दूसरे चरण में कोर्ट से बाहर रहे। इससे वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष 20 से बाहर हो गये। समीर ने कहा, ‘कंधे की चोट से उबरने के बाद मैं अच्छे परिणाम हासिल कर रहा हूं। मैंने इंडिया ओपन में अच्छा प्रदर्शन किया था। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़