ओलंपियन ने यौन उत्पीड़न मामले को लेकर अमेरिकी तैराकी संघ के खिलाफ मुकदमा ठोका

Olympian Ariana Kukors Smith Sues U.S.A. Swimming, Claiming It Ignored Sex Abuse
[email protected] । May 22 2018 3:43PM

पूर्व ओलंपियन एरियाना कुकोर्स स्मिथ ने अमेरिकी तैराकी संघ के खिलाफ मुकदमा ठोकते हुए आरोप लगाया है कि संस्था को पता था कि उसके कोच ने उसका यौन शोषण किया है लेकिन उसने इसे ढाकने की कोशिश की।

लॉस एंजिलिस। पूर्व ओलंपियन एरियाना कुकोर्स स्मिथ ने अमेरिकी तैराकी संघ के खिलाफ मुकदमा ठोकते हुए आरोप लगाया है कि संस्था को पता था कि उसके कोच ने उसका यौन शोषण किया है लेकिन उसने इसे ढाकने की कोशिश की। कुकोर्स स्मिथ ने आरोप लगाया है कि उसके कोच सीन हचिसन ने 16 बरस की उम्र में उसका चुंबन लिया और 17 बरस की उम्र में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये।

उसने कहा, ‘‘अमेरिकी तैराकी अधिकारियों ने जान बूझकर हचिसन का पिछला रिकार्ड चेक नहीं किया क्योंकि पुराने नियोक्ता से संपर्क करने पर पता चल जाता कि नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के पिछले भी मामले रहे हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़