तोक्यो ओलंपिक में शपथ लेने वालों की संख्या तीन से बढ़ाकर छह की गयी

Olympics Number of oath takers increased from three to six in opening ceremony

ओलंपिक शपथ सभी प्रतिभागियों की तरफ से मेजबान देश का एक खिलाड़ी लेता है। इस समारोह में एक कोच और एक जज भी शामिल होता है। जापान में इस बार इनमें से प्रत्येक समूह से एक पुरुष और एक महिला शपथ लेगी। ओलंपिक में 1920 से ही शपथ लेने का प्रचलन रहा है।

तोक्यो। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा कि लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिये तोक्यो ओलंपिक खेलों के उदघाटन समारोह में शपथ लेने वालों की संख्या तीन से बढ़ाकर छह कर दी गयी है। इसके साथ ही शपथ में ‘समावेश और समानता’ शब्दों को शामिल करने के लिये थोड़ा बदलाव भी किया गया है। ओलंपिक शपथ सभी प्रतिभागियों की तरफ से मेजबान देश का एक खिलाड़ी लेता है। इस समारोह में एक कोच और एक जज भी शामिल होता है। जापान में इस बार इनमें से प्रत्येक समूह से एक पुरुष और एक महिला शपथ लेगी। ओलंपिक में 1920 से ही शपथ लेने का प्रचलन रहा है। इस बार ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक में शामिल 11 भारतीय खिलाड़ियों के फिजियोथेरेपिस्ट जॉन ग्लॉस्टर ने दिए संकेत, कहा- भारत को होगा फायदा!

आईओसी ने बयान में कहा, ‘‘शपथ लेने वालों में लिंग समानता ओलंपिक चार्टर के अनुसार खेलों में सभी स्तर पर महिलाओं को बढ़ावा देने के आईओसी और आयोजन समिति के कई फैसलों और प्रतिबद्धताओं में से एक है। ’’ शपथ की शुरुआती पंक्ति में दो नये शब्द ‘समावेश और समानता’ जोड़े गये हैं। आईओसी के एथलीट आयोग की सिफारिश पर शपथ में ये दो नये शब्द जोड़े गये हैं। आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने अप्रैल 2021 में इन सिफारिशों को मंजूरी दी थी। आईओसी कार्यकारी बोर्ड के फैसले के बाद सभी भागीदार देशों को इस बार उदघाटन समारोह में एक पुरुष और एक महिला खिलाड़ी को ध्वजवाहक बनाने की अनुमति दी गयी है। भारत ने महिला मुक्केबाज एम सी मेरीकोम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को उद्घाटन समारोह के लिये ध्वजवाहक चुना है। आठ अगस्त को होने वाले समापन समारोह में पहलवान बजरंग पूनिया ध्वजवाहक होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़