Omar Abdullah ने खेलो इंडिया बीच खेलों में सफलता के लिए जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों की सराहना की

अब्दुल्ला के ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया बीच खेल 2026 में दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीतने और पेनसेक सिलाट में ओवरऑल पुरुष चैंपियन बनने के लिए जम्मू-कश्मीर की टीम की सराहना की।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को खेलो इंडिया बीच खेलों में पेनसेक सिलाट में ओवरऑल पुरुष चैंपियन बनने के लिए जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों की सराहना की। दीव में मशहूर ब्लू फ्लैग-सर्टिफाइड घोगला बीच पर छह दिन तक चले खेलो इंडिया बीच खेल शनिवार को खत्म हो गए।
अब्दुल्ला के ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया बीच खेल 2026 में दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीतने और पेनसेक सिलाट में ओवरऑल पुरुष चैंपियन बनने के लिए जम्मू-कश्मीर की टीम की सराहना की।’’ उन्होंने कहा कि ये उपलब्धियां खिलाड़ियों के समर्पण को दिखाती हैं और जम्मू-कश्मीर में खेलों की बढ़ती ताकत का सबूत हैं।
अन्य न्यूज़












