ओल्टमेंस को राष्ट्रीय टीम का कोच बनाना चाहता है पाकिस्तान हॉकी महासंघ

Pakistan hockey federation
प्रतिरूप फोटो
Social Media

भारत के पूर्व कोच रहे मशहूर डच कोच रोलेंट ओल्टमेंस से राष्ट्रीय टीम का कोच बनने के लिये संपर्क किया है। आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे पीएचएफ में इस समय दो ईकाइयां है। पीएचएफ ने मलेशिया और पोलैंड में मई जून में होने वाले अजलन शाह कप और नेशंस कप के लिये पाकिस्तानी टीम का कोच बनने का अनुरोध किया है।

पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने भारत के पूर्व कोच रहे मशहूर डच कोच रोलेंट ओल्टमेंस से राष्ट्रीय टीम का कोच बनने के लिये संपर्क किया है। आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे पीएचएफ में इस समय दो ईकाइयां है। पीएचएफ ने मलेशिया और पोलैंड में मई जून में होने वाले अजलन शाह कप और नेशंस कप के लिये पाकिस्तानी टीम का कोच बनने का अनुरोध किया है।

पीएचएफ के एक धड़े के सचिव राणा मुजाहिद ने पुष्टि की है कि ओल्टमेंस से संपर्क किया गया है जबकि दूसरे धड़े के सचिव हैदर हुसैन ने चेताया है कि महासंघ को एफआईएच से निलंबन झेलना पड़ सकता है। ओलंपियन कलीमुल्लाह, वसीम फिरोज, नासिर अली और हनीफ खान के साथ हुसैन ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि सिर्फ उनके गुट को ही एफआईएच से मान्यता मिली है।

उन्होंने कहा ,‘‘ दो टूर्नामेंटों के आयोजकों ने हमसेमाफी मांगी है कि उन्होंने गलती से लाहौर स्टेडियम में न्योता भेज दिया था। सिर्फ हम ही मान्यता प्राप्त ईकाई हैं और इन टूर्नामेंटों में टीम भेज सकते हैं।’’ ओल्टमेंस 2013 में भारतीय हॉकी के हाई परफॉर्मेंस निदेशक बने थे और भारतीय हॉकी को पुनर्जीवित करने में अहम भूमिका निभाई। वह 2015 में पुरूष टीम के मुख्य कोच बने लेकिन अच्छे नतीजे नहीं आने के कारण उन्हें 2017 में पद से हटा दिया गया।

पीएचएफ सचिव और पूर्व ओलंपियन ने चेताया कि अगर प्रधानमंत्री ने दखल नहीं दिया तो एफआईएच राष्ट्रीय महासंघ को निलंबित कर सकता है। ओल्टमेंस 2004 में पाकिस्तान की सीनियर और जूनियर टीम के कोच थे और हाल ही में जूनियर टीम से जुड़े थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़