पेरिस ने साफ किया, 2024 की ओलंपिक मेजबानी ही चाहिए

ओलंपिक मेजबानी के लिये पेरिस की बोली टीम ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से स्पष्ट किया है कि वह केवल 2024 ओलंपिक की मेजबानी चाहता है। ओलंपिक 2024 के खेलों की मेजबानी की दौड़ में पेरिस और लास एंजिलिस शामिल हैं।
लंदन। ओलंपिक मेजबानी के लिये पेरिस की बोली टीम ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से स्पष्ट किया है कि वह केवल 2024 ओलंपिक की मेजबानी चाहता है। ओलंपिक 2024 के खेलों की मेजबानी की दौड़ में पेरिस और लास एंजिलिस शामिल हैं।
आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने संभावना जतायी है कि एक शहर को 2024 और दूसरे को 2028 की मेजबानी सौंपी जा सकती है। लेकिन लास एंजिलिस और पेरिस दोनों ने ही कहा कि उनका ध्यान 2024 की मेजबानी पर है। पेरिस बोली के सह अध्यक्ष टोनी एस्टनगट ने मंगलवार को लंदन दौरे के दौरान कहा, ‘‘हम 2028 को स्वीकार नहीं कर सकते। यह संभव नहीं है।''
अन्य न्यूज़












