पठान बंधुओं ने कोहली की कप्तानी की सराहना की

[email protected] । Feb 14 2017 1:02PM

क्रिकेटरों इरफान और यूसुफ पठान ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में एक और आसान जीत के दौरान बल्ले से शानदार प्रदर्शन और टीम की बेहतरीन अगुआई करने के लिए कप्तान विराट कोहली की सराहना की।

वडोदरा। क्रिकेटरों इरफान और यूसुफ पठान ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में एक और आसान जीत के दौरान बल्ले से शानदार प्रदर्शन और टीम की बेहतरीन अगुआई करने के लिए कप्तान विराट कोहली की सराहना की। भारतीय टीम ने हैदराबाद में बांग्लादेश को 208 रन से हराया जिससे टीम का अजेय अभियान 19 मैचों का हो गया है। 

इरफान और यूसुफ ने कहा, ‘‘कोहली के नेतृत्व में भारत का भविष्य काफी उज्जवल है।’’ यह जीत भारत की मौजूद सत्र में नौ घरेलू टेस्ट में आठवीं जीत है। टीम ने एकमात्र ड्रा राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेला। कोहली की अगुआई में भारत ने यह लगातार छठी टेस्ट श्रृंखला जीती है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़