इंग्लैंड दौरे के लिए पीसीबी ने इन दो दिग्गजों को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

PCB appoints Younis as batting coach

पीसीबी ने इंग्लैंड दौरे के लिये यूनिस को बल्लेबाजी और मुश्ताक को स्पिन कोच नियुक्त किया है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि यूनिस खान जैसा अद्वितीय बल्लेबाजी रिकार्ड रखने वाला बल्लेबाज राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट ढांचे से जुड़ने के लिये तैयार हो गया है।

कराची। पाकिस्तान ने मंगलवार को पूर्व कप्तान यूनिस खान को इंग्लैंड दौरे के लिये राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच और मुश्ताक अहमद को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। पाकिस्तान की तरफ से 118 टेस्ट मैचों में 10,099 रन बनाने वाले यूनिस बेहद सफल बल्लेबाज रहे हैं। उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर 313 रन है। वह आईसीसी रैंकिंग में विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज भी बने थे। पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 30 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। दोनों टीमें 29 अगस्त से तीन टी20 मैचों की श्रृंखला भी खेलेंगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि यूनिस खान जैसा अद्वितीय बल्लेबाजी रिकार्ड रखने वाला बल्लेबाज राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट ढांचे से जुड़ने के लिये तैयार हो गया है। ’’ पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने पाकिस्तान के लिये 52 टेस्ट मैचों में 185 विकेट लिये। वह इससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के भी स्पिन गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: वनडे विश्व कप 2021 में भाग लेगी भारतीय बधिर क्रिकेट टीम

 वसीम ने कहा, ‘‘मुश्ताक इंग्लैंड की परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं। उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलकर और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ काम करते हुए काफी समय वहां बिताया है। स्पिनरों की मदद करने और मेंटर की भूमिका निभाने के साथ मुश्ताक मैच के लिये रणनीति बनाने में (मुख्य कोच) मिसबाह उल हक की मदद भी कर सकते हैं। ’’ यूनिस ने कहा कि वह फिर से पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने का मौका मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तानी टीम में कुछ बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। मिसबाह उल हक, मुश्ताक अहमद और वकार यूनिस के साथ मिलकर हम उन्हें बेहतर बनाने और अपनी तरफ से अच्छी तरह से तैयार करने की कोशिश करेंगे।’’ मिसबाह ने भी यूनिस और मुश्ताक को कोचिंग पैनल में शामिल करने का स्वागत किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़