फिलीपीन्स की राष्ट्रीय बास्केटबाल टीम एशियाई खेलों से हटी
फिलीपीन्स की राष्ट्रीय बास्केटबाल टीम एशियाई खेलों से हट गयी है क्योंकि उसका राष्ट्रीय महासंघ आस्ट्रेलिया के साथ विश्व कप क्वालीफायर के दौरान कोर्ट पर झगड़े के कारण लगे प्रतिबंधों के खिलाफ अपील करने की तैयारी कर रहा है।
मनीला। फिलीपीन्स की राष्ट्रीय बास्केटबाल टीम एशियाई खेलों से हट गयी है क्योंकि उसका राष्ट्रीय महासंघ आस्ट्रेलिया के साथ विश्व कप क्वालीफायर के दौरान कोर्ट पर झगड़े के कारण लगे प्रतिबंधों के खिलाफ अपील करने की तैयारी कर रहा है। बास्केटबाल की अंतरराष्ट्रीय संचालन संस्था फीबा ने इस घटना के बाद फिलीपीन्स की राष्ट्रीय टीम के दस खिलाड़ियों और दो कोच को निलंबित कर दिया था। दो जुलाई को मनीला में खेले गये मैच में खिलाड़ी और प्रशंसक आपस में भिड़ गये थे।
फिलीपीन बास्केटबाल महासंघ के अध्यक्ष अल पैनलिलियो ने बयान में कहा, ‘‘हमारे पास एशियाई खेलों के लिये वैकल्पिक टीम भेजने का समय और मौका नहीं है। हम विश्व कप क्वालीफाईंग के अगले दौर पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम फीबा के फैसले पर अपील दायर करके फैसले के महत्वपूर्ण पहलुओं को स्पष्ट करेंगे।’’
अन्य न्यूज़