फिलीपीन्स की राष्ट्रीय बास्केटबाल टीम एशियाई खेलों से हटी

Pilipinas basketball team pulls out of 2018 Asian Games
[email protected] । Jul 27 2018 4:06PM

फिलीपीन्स की राष्ट्रीय बास्केटबाल टीम एशियाई खेलों से हट गयी है क्योंकि उसका राष्ट्रीय महासंघ आस्ट्रेलिया के साथ विश्व कप क्वालीफायर के दौरान कोर्ट पर झगड़े के कारण लगे प्रतिबंधों के खिलाफ अपील करने की तैयारी कर रहा है।

मनीला। फिलीपीन्स की राष्ट्रीय बास्केटबाल टीम एशियाई खेलों से हट गयी है क्योंकि उसका राष्ट्रीय महासंघ आस्ट्रेलिया के साथ विश्व कप क्वालीफायर के दौरान कोर्ट पर झगड़े के कारण लगे प्रतिबंधों के खिलाफ अपील करने की तैयारी कर रहा है। बास्केटबाल की अंतरराष्ट्रीय संचालन संस्था फीबा ने इस घटना के बाद फिलीपीन्स की राष्ट्रीय टीम के दस खिलाड़ियों और दो कोच को निलंबित कर दिया था। दो जुलाई को मनीला में खेले गये मैच में खिलाड़ी और प्रशंसक आपस में भिड़ गये थे।

फिलीपीन बास्केटबाल महासंघ के अध्यक्ष अल पैनलिलियो ने बयान में कहा, ‘‘हमारे पास एशियाई खेलों के लिये वैकल्पिक टीम भेजने का समय और मौका नहीं है। हम विश्व कप क्वालीफाईंग के अगले दौर पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम फीबा के फैसले पर अपील दायर करके फैसले के महत्वपूर्ण पहलुओं को स्पष्ट करेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़