पुलिस ने पूछताछ के बाद शमी को डेयरडेविल्स से जुड़ने की अनुमति दी

Police Allows Mohammed Shami To Join Delhi Daredevils After Three-hour Interrogation
[email protected] । Apr 19 2018 10:00AM

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता पुलिस से आज तब अस्थायी राहत मिली जब उन्हें तीन घंटे की पूछताछ के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ने की अनुमति दी गयी।

कोलकाता। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता पुलिस से आज तब अस्थायी राहत मिली जब उन्हें तीन घंटे की पूछताछ के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ने की अनुमति दी गयी। उनकी पत्नी द्वारा उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और व्याभिचार के कई मामले दर्ज किये जाने के बाद कोलकाता पुलिस ने शमी को समन भेजा था। उन्हें 16 अप्रैल को ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दिल्ली के आईपीएल मैच के बाद यहां रोक लिया गया था।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा, 'हमें शमी के अपनी आईपीएल टीम से जुड़ने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें दोबारा बुलायेंगे।’’ शमी से आज करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गयी। त्रिपाठी ने कहा, 'हम उन्हें कभी भी बुला सकते हैं लेकिन इस समय हमें यह जरूरी नहीं लग रहा। वह इस मामले में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।’’ पता चला है कि शमी बेंगलुरू में अपनी टीम से जुड़ने के लिये आज रात रवाना होंगे जहां उन्हें विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ 21 अप्रैल को मैच खेलना है। शमी ने मीडिया से बात नहीं की और उन्हें पुलिस मुख्यालय के 'इन’ गेट से निकाला गया जबकि मीडियाकर्मी और कैमरामैन से 'आउट’ गेट पर उनका इंतजार करने को कहा गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़