प्रणव-अक्षय चाइना मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुँचे

प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवालकर की भारतीय पुरूष जोड़ी ने आज चाइना मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहले दौर में सीधे गेम में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में प्रवेश किया।

चांगझू। प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवालकर की भारतीय पुरूष जोड़ी ने चाइना मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज यहां पहले दौर में सीधे गेम में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में प्रवेश किया। प्रणव और अक्षय ने सिंगापुर के योंग काई टेरी ही और कीन हीन लो को 21-18 21-13 से हराया। उनका अगला मुकाबला वांग यिल्यु और च्यांग वेन की सातवीं वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी से होगी। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को हालांकि नीदरलैंड के रूड बोस्क और ओलिवर लेडन डेविस के हाथों पहले दौर में 19-21 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।

स्विस ओपन विजेता एचएस प्रणय ने मंगलवार को पुरूष एकल के पहले दौर में मलेशिया के जू वेन सूंग को 19-21 21-14 21-18 से हराया था। भारत के चोटी के खिलाड़ी के श्रीकांत को हालांकि चीनी ताइपै के लिन यु सीन के हाथों 21-12 21-17 से हारने के कारण पहले दौर में बाहर होना पड़ा। राष्ट्रीय चैंपियन समीर वर्मा प्रतियोगिता से हट गये थे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़