झांग को हराकर पीवी सिंधु फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में

pv-sindhu-beat-jhang-in-second-round-of-french-open
[email protected] । Oct 24 2018 9:37AM

सिंधू ने गैरवरीय झांग को महज 34 मिनट में 21-17, 21-8 से मात दी। इस जीत के साथ उन्होंने झांग के खिलाफ हार-जीत का अपना रिकार्ड सुधारते हुए 3-3 कर लिया।

पेरिस। भारत की शीर्ष महिला शटलर पीवी सिंधु ने फ्रेंच ओपन के पहले दौर में मंगलवार को अमेरिका की बेइवान झांग को सीधे गेमों में शिकस्त दी। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने इसके साथ ही डेनमार्क ओपन के पहले दौर में इस अमेरिकी खिलाड़ी से मिली शिकस्त का बदला भी ले लिया। सिंधू ने गैरवरीय झांग को महज 34 मिनट में 21-17, 21-8 से मात दी। इस जीत के साथ उन्होंने झांग के खिलाफ हार-जीत का अपना रिकार्ड सुधारते हुए 3-3 कर लिया।

सिंधू ने शुरूआत से ही आक्रामक रूख अख्तियार किया और 7-4 की बढ़त कायम कर ली। उन्होंने इस बढ़त को 10-6 किया लेकिन झांग ने लगातार पांच अंक जुटाकर ब्रेक के समय स्कोर को 10-11 कर दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच 16 अंक तक काफी कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन सिंधू ने खेल के स्तर को सुधारते हुए गेम को 21-17 से अपने नाम कर लिया। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता खिलाड़ी ने दूसरे गेम में झांग को कोई मौका नहीं दिया और गेम को 21-8 से जीतकर दूसरे दौर में जगह पक्की की। 

पुरुष युगल में हालांकि भारत को निराशा हाथ लगी जहां अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन की जोड़ी पहले दौर का मैच हारकर बाहर हो गयी। चीन के ली जुंहुई और लियु युनशेन की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-14, 21-17 से हराया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़