कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु का कमाल, पहली बार जीता गोल्ड

PV SINDHU
COMMON CREATIVE
निधि अविनाश । Aug 8 2022 2:51PM

पीवी सिंधु ने पहले राउंड में ली को 21- 15 से हराया था फिर दूसरे राउंड में 21-13 से हराकर पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स का सिंगल्स का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय बेडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। कनाडा की खिलाड़ी मिशेल ली को 21-15 21-13 से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। पीवी सिंधु ने पहले राउंड में ली को 21- 15 से हराया था फिर दूसरे राउंड में 21-13 से हराकर पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स का सिंगल्स का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

इसे भी पढ़ें: India at CWG 2022: बैडमिंटन से लेकर हॉकी तक, भारत के ये हाई प्रोफाइल खिलाड़ी पेश करेंगे गोल्ड की दावेदारी

कॉमनवेल्थ गेम्स के सिंगल्स में पीवी सिंधु की इस जीत से पदक तालिका में भारत अब चौथे स्थान पर पहुंच गया है। इसी के साथ भारत के खाते में अब तक 19 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज आ चुके हैं।

दो बार की ओलंपिक विजेता पीवी सिंधुने कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में ब्रॉन्ज और 2019 में सिल्वर जीता था। कॉमनवेल्थ 2022 से पहले भी सिंधु और मिशेल एक-दुसरे के खिलाफ 10 बार खेल चुके है। इसमें पीवी ने 8 बार मुकाबला जीता वहीं मिशेल ने दो बार जीत हासिल की थी। अब सिंधु 9वीं बार भी मिशेल से जीत चुकी है। सेमीफाइनल में सिंधु ने सिंगापुर की वाय जिया मिन को हराया था। इस मुकाबले में सिंधु ने 21-19, 21-17 से अपने नाम किया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़