कागिसो रबाडा ने की विराट कोहली की तारीफ, जानिए क्या कहा

दक्षिण अफ्रीका के मुख्य तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा कि कोहली अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बढ़ावा देते हैं। इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘अगर आप वनडे क्रिकेट को देखो तो मैं कहूंगा कि विराट कोहली सबसे ज्यादा निरंतर अच्छा प्रदर्शन करता है, वह टेस्ट क्रिकेट में भी निरंतरता बनाये रखता है। ’’
मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली उन्हें मैदान पर सर्वश्रेष्ठ करने के लिये बढ़ावा देते हैं और सभी प्रारूपों में उनका निरंतर प्रदर्शन सम्मान के लायक है। रबाडा और कोहली के बीच मैदान पर कई भिड़ंत हो चुकी हैं। तीनों प्रारूपों में भारतीय कप्तान का औसत 50 से ऊपर का है। जब उनसे पूछा गया कि वह एक ऐसे क्रिकेटर का नाम बतायें जिसका वह काफी सम्मान करते हैं और जो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिये बढ़ावा देता है तो इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘अगर आप वनडे क्रिकेट को देखो तो मैं कहूंगा कि विराट कोहली सबसे ज्यादा निरंतर अच्छा प्रदर्शन करता है, वह टेस्ट क्रिकेट में भी निरंतरता बनाये रखता है। ’’
इसे भी पढ़ें: वेस्टइंडीज क्रिकेटरों को जनवरी से नहीं मिली मैच फीस
रबाडा ने एक चैट शो पर कहा, ‘‘मुझे बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन का भी प्रदर्शन अच्छा लगता है। ’’ चौबीस साल के इस खिलाड़ी 43 टेस्ट में 197 विकेट चटकाये हैं जबकि 75 वनडे मैचों में 117 विकेट हासिल किये हैं।
अन्य न्यूज़












