विश्व कप पर बारिश की मार, ICC ने कहा- ‘रिजर्व डे’ विकल्प नहीं

rain-on-world-cup-icc-says-no-reserve-day-option
[email protected] । Jun 12 2019 11:35AM

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में जून में औसत से दोगुनी बारिश हो रही है। रिचर्डसन ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से बेमौसम की बरसात है।

नाटिंघम। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि बारिश से प्रभावित विश्व कप मैचों के लिये अलग से दिन (रिजर्व डे) रखना टूर्नामेंट की लंबी अवधि को देखते हुए व्यावहारिक रूप से असंभव है। श्रीलंका के पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गये। इन दोनों मैचों में एक गेंद भी नहीं डाली जा सकी। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच एक अन्य मैच केवल 7.3 ओवर के खेल के बाद रद्द कर दिया गया जिसके बाद मैचों के लिये अलग से सुरक्षित दिन रखने की मांग उठ रही है। 

रिचर्डसन ने बयान में कहा, ‘‘विश्व कप के हर मैच के लिये एक अन्य दिन भी तय करने से टूर्नामेंट की अवधि और लंबी खिंच जाएगी और व्यावहारिक तौर पर इसे संचालित करना बेहद जटिल होगा।’’ मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में जून में औसत से दोगुनी बारिश हो रही है। रिचर्डसन ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से बेमौसम की बरसात है। पिछले दो दिन में यहां जितनी बारिश हुई वह पूरे जून में होने वाली औसत बारिश से दोगुनी है। जून को ब्रिटेन में सबसे सूखा महीना माना जाता है। पिछले साल 2018 में जून में केवल दो मिमी बारिश हुई थी लेकिन पिछले 24 घंटों में ही दक्षिण पूर्व इंग्लैंड में 100 मिमी बारिश हो गयी। ’’

इसे भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया फैसला, अब अलग से होगा 20-20 महिला बिग बैश लीग

उन्होंने प्रत्येक मैच के लिये एक दिन सुरक्षित रखने के प्रभाव पर विस्तार से बात की। रिचर्डसन ने कहा, ‘‘इससे पिच की तैयारियों, टीम की तैयारियां और यात्रा के दिनों, आवास और स्थल की उपलब्धता, टूर्नामेंट के स्टाफ से जुड़ी चीजें, स्वयंसेवक और मैच अधिकारियों की उपलब्धता, प्रसारण उपकरणों और मुख्य तौर पर दर्शक प्रभावित होंगे, जिन्होंने मैच देखने के लिये कई घंटों की यात्रा की है।’ उन्होंने कहा, ‘‘इसकी भी कोई गारंटी नहीं है जो दिन अन्य दिन आपने मैच के लिये सुरक्षित रखा है उस दिन बारिश नहीं होगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़