रैना अब भी अनफिट, रोहित ने नेट पर बहाया पसीना

[email protected] । Oct 22 2016 5:51PM

वायरल बुखार से पूरी तरह नहीं उबर पाने के कारण सुरेश रैना न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में चयन के लिए अब भी उपलब्ध नहीं हैं लेकिन रोहित शर्मा ने नेट पर काफी समय बिताया।

मोहाली। वायरल बुखार से पूरी तरह नहीं उबर पाने के कारण सुरेश रैना न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में चयन के लिए अब भी उपलब्ध नहीं हैं लेकिन रोहित शर्मा ने नेट पर काफी समय बिताया। दिल्ली में हुए पिछले मैच में 15 रन बनाकर आउट होने के बाद असहज महसूस करने वाले रोहित ने कल के मैच से पहले टीम के नियमित नेट सत्र के दौरान काफी समय बिताया। गुरुवार को दूसरे मैच में टीम को जीत के बिल्कुल करीब पहुंचाने वाले हार्दिक पंड्या आज के वैकल्पिक अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए। प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने भी नेट सत्र में काफी समय बिताया और अधिकतर समय थ्रोडाउन का सामना किया। दिल्ली के मैच को जीत के साथ खत्म करने में विफल रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी तेज और स्पिन दोनों तरह के आक्रमण का सामना किया। 

वरिष्ठ क्यूरेटर दलजीत सिंह ने वादा किया है कि रविवार के मैच में पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होगा। रैना धर्मशाला में खेले गये पहले मैच से बाहर रहे लेकिन दिल्ली में खेले गये मैच से पहले उन्होंने नेट में अभ्यास किया लेकिन मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो सके और उनका तीसरा मैच नहीं खेलना भी तय माना जा रहा है। मैच की पूर्व संध्या पर टीम के सूत्रों ने बताया, ‘‘मोहाली मैच के लिए रैना टीम का हिस्सा नहीं हैं। यह 14 सदस्यीय टीम है। वह बुखार से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं।’’ यह अब तक तय नहीं है कि तीसरे मैच के बाद उन्हें टीम में शामिल किया जायेगा या नहीं क्योंकि इसके बाद चयनकर्ता बाकी के दो मैचों के लिए टीम का चयन करेंगे। नंबर छह पर बल्लेबाजी कर रहे केदार जाधव ने अब तक बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़