रीयाल मैड्रिड ने रीयाल सोसियेदाद को 3-1 से हराया

Real Madrid beat Real Sociedad 3-1
[email protected] । Sep 18 2017 3:15PM

रीयाल मैड्रिड के गेरेथ बेल ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुये रीयाल सोसियेदाद के खिलाफ गोल कर अपनी टीम की 3-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई।

मैड्रिड। रीयाल मैड्रिड के गेरेथ बेल ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुये रीयाल सोसियेदाद के खिलाफ गोल कर अपनी टीम की 3-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत से मैड्रिड की टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर आ गयी और शीर्ष पर चल रही बार्सिलोना से चार अंक पीछे है। पिछले कुछ सप्ताह में पुर्तगाल के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गैरमौजूदगी में गोल करने में नाकाम रहे बेल ने मैच का आखिरी गोल कर टीम की बढ़त 3-1 की जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।

मध्यांतर तक मैड्रिड की टीम 2-1 से आगे थी। गत विजेता मैड्रिड के लिये पहला गोल बोर्जा मायोराल ने किया। इस गोल से टीम ने महान फुटबालर पेले की टीम सांटोस के 1960 के दशक में लगातार 73 मैचों में गोल करने के रिकार्ड की बराबरी कर ली। एक अन्य मैच में विलारीयाल ने अलावेस 3-0 से हरा कर उन्हें अंक तालिका में सबसे नीच धकेल दिया। चेल्सी के पूर्व स्ट्राइकर लोइक रेमी के गोल से लास पाल्मस ने एथलेटिक बिलबाओ को 1-0 से हराया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़