रियाल मैड्रिड ने एटलेटिको से गोलरहित ड्रॉ खेला

ग्रेनाडा ने लेगानेस पर 1-0 की जीत दर्ज की जिससे उसके 14 अंक हो गये और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया। एटलेटिको मैड्रिड के भी 14 अंक हैं लेकिन वह तीसरे नंबर पर है।
मैड्रिड। रियाल मैड्रिड ने ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट में एटलेटिको मैड्रिड से गोलरहित ड्रा खेला जिससे वह तालिका में फिर से शीर्ष पर पहुंच गया। इस ड्रा से रियाल मैड्रिड के 15 अंक हो गये और वह ग्रेनाडा पर मामूली बढ़त बनाये है जबकि चौथे स्थान पर काबिज बार्सिलोना से दो अंक आगे है।
60' | 0-0 | ⚖⚽ Siguen las tablas en el marcador. ¡VAMOS EQUIPO!#RMDerbi | #RMliga pic.twitter.com/NAVeoAKzYo
— Real Madrid C.F.⚽ (@realmadrid) September 28, 2019
इसे भी पढ़ें: विलारियाल ने रियाल बेटिस को हराकर दर्ज की तीसरी जीत
ग्रेनाडा ने लेगानेस पर 1-0 की जीत दर्ज की जिससे उसके 14 अंक हो गये और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया। एटलेटिको मैड्रिड के भी 14 अंक हैं लेकिन वह तीसरे नंबर पर है। बार्सिलोना ने लुई सुआरेज के 41वें मिनट और जूनियर फिर्पो के 49वें मिनट में किये गये गोल से गेटाफे सीएफ को 2-0 से शिकस्त दी।
