विलारियाल ने रियाल बेटिस को हराकर दर्ज की तीसरी जीत
रियाल बेटिस के लिये एकमात्र गोल इमर्सन ने 48वें मिनट में किया। इस जीत से विलारियाल स्पेनिश लीग तालिका में 11 अंक से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है और शीर्ष पर चल रहे रियाल मैड्रिड से तीन अंक पीछे है।
मैड्रिड। विलारियाल फुटबॉल क्लब ने शुक्रवार को यहां ला लिगा में रियाल बेटिस को 5-1 से शिकस्त दी। इस तरह विलारियाल की यह चार मैचों में तीसरी जीत है, उसकी ओर से कार्ल टोको एकाम्बी ने 39वें और 76वें मिनट में दो गोल दागे जबकि सांटी काजोरला,गेरार्ड मोरेनो और सैमुअल चुकवुजे ने एक एक गोल किया।
🌟🌟🌟🌟🌟
— LaLiga (@LaLigaEN) September 27, 2019
Five-star performance from @Eng_Villarreal at the Estadio de la Ceramica! 💛#VillarrealRealBetis 5-1 pic.twitter.com/cSdkJOo23D
इसे भी पढ़ें: रोनाल्डो चोटिल, यूवेंटस ने ब्रेसिया को 2-1 से हराया
रियाल बेटिस के लिये एकमात्र गोल इमर्सन ने 48वें मिनट में किया। इस जीत से विलारियाल स्पेनिश लीग तालिका में 11 अंक से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है और शीर्ष पर चल रहे रियाल मैड्रिड से तीन अंक पीछे है। रियाल बेटिस 20 टीमों की तालिका में आठ अंक से नौंवे स्थान पर हैं।
अन्य न्यूज़