- |
- |
दिग्गज खिलाड़ियों ने युवी के सफर को किया याद, बोले- आपकी पारी बहुत याद आएगी
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जून 10, 2019 17:51
- Like

अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान वह 2007 में टी20 विश्व कप और और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
नयी दिल्ली। करिश्माई क्रिकेटर युवराज सिंह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में खेल बिरादरी के दिग्गजों ने सोमवार को उनके खेल की प्रशंसा की। भारत की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ जून 2017 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले युवराज ने सोमवार को मुंबई में संन्यास की घोषणा की। अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान वह 2007 में टी20 विश्व कप और और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। युवराज ने भारत की तरफ से 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने टेस्ट मैचों में 1900 और वनडे में 8701 रन बनाये। टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम पर 1177 रन दर्ज हैं।
युवराज के संन्यास पर मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों का ट्वीट इस प्रकार है।:
वीवीएस लक्ष्मण: युवी आपके साथ खेलना शानदार रहा। आप इस खेल के इतिहास में महान खिलाड़ियों में से एक हैं। खेल के प्रति समर्पण, दृढ़ निश्चय और जुनून के लिए आप प्रेरणास्रोत है। शुभकामनाएं।
It’s been an absolute pleasure playing with Yuvi. You will go down as one of the greatest players in the history of the game. You have been an inspiration to us with your resilience,determination & above all the love & passion you showed towards the game. Good luck @YUVSTRONG12 ! pic.twitter.com/vlXUdkgJSz
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 10, 2019
गौतम गंभीर: शानदार करियर के लिए बधाई हो युवराज। सफेद गेंद (एकदिवसीय और टी20) की क्रिकेट में आप भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं। आपके करियर के सम्मान में बीसीसीआई को 12 नंबर की जर्सी को भी विदाई दे देनी चाहिए। मेरी कामना थी कि आपकी तरह बल्लेबाजी करूं। शुक्रिया युवराज।
Congratulations Prince @YUVSTRONG12 on a wonderful career. You were the best ever white ball cricketer India had. @BCCI should retire Number 12 jersey in the tribute to your career. Wish I could bat like you Champion #Yuvrajsinghretires #ThankYouYuvraj #ThankYouYuvi
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 10, 2019
मोहम्मद कैफ: खेल के इतिहास में महान विजेताओं में से एक। एक योद्धा जिन्होंने अपने करियर में कई चुनौतियों का सामना किया और विजेता बन कर निकले। युवराज सिंह हम सभी को आप पर गर्व है। आपको भी खुद पर गर्व होना चाहिए।
One of the greatest match-winners in the history of the game,a fighter who built an extraordinary career through difficult challenges & came out a winner every time-We all are so proud of you #YuvrajSingh , u can be very proud of what u have you done for our country @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/w4wUe31De0
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 10, 2019
वीरेन्द्र सहवाग: खिलाड़ी आएंगे और जाएंगे लेकिन युवराज सिंह की तरह का खिलाड़ी मिलना दुर्लभ है। कई मुश्किल परिस्थितियों का सामना करके बीमारियों को हराया, गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाये और दिलों को जीता। जीवटता और इच्छा शक्ति से कई लोगों को प्रेरित किया। आपका जीवन अच्छा रहे।
Players will come and go,but players like @YUVSTRONG12 are very rare to find. Gone through many difficult times but thrashed disease,thrashed bowlers & won hearts. Inspired so many people with his fight & will-power. Wish you the best in life,Yuvi #YuvrajSingh. Best wishes always pic.twitter.com/sUNAoTyNa8
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 10, 2019
विराट कोहली: पाजी देश के लिए शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई। आपने हमें कई यादगार पल और जीत दी। मैं आपके लिए अच्छी जिंदगी की कामना करता हूं। पूर्ण चैम्पियन।
Congratulations on a wonderful career playing for the country paji. You gave us so many memories and victories and I wish you the best for life and everything ahead. Absolute champion. @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/LXSWNSQXog
— Virat Kohli (@imVkohli) June 10, 2019
स्टुअर्ट ब्राड: संन्यास का लुत्फ उठाओ दिग्गज।
View this post on Instagram
Enjoy retirement Legend @yuvisofficial 🙌🏻 🏏
A post shared by Stuart Broad (@stuartbroad8) on
केविन पीटरसन: संन्यास के बाद खुशहाली की कामना करता हूं। एक यादगार करियर जिसने कई ऊंचाईयों को छुआ और कुछ निराशाजनक भी। भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए आपने धैर्य, साहस और गजब की प्रतिभा दिखाई।
Happy retirement, Pie Chucker. A quite remarkable career with plenty highs and some pretty brutal lows. You showed resilience, courage & pure brilliance throughout your time wearing blue!
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) June 10, 2019
Love ya, @YUVSTRONG12!ऋषभ पंत: एक भाई, एक गुरू, एक योद्धा। खेल के दिग्ग्ज और शानदार इंसान को आगे की सफर के लिए शुभकामनाएं।
A brother. A mentor. A fighter. A LEGEND of the game and a Superb human being 🙌🏻 Wish you the very best in your journey ahead @YUVSTRONG12 🤗 May the innings ahead be as killer as you 😎✌🏻 pic.twitter.com/sTZ6MdZGoe
— Rishabh Pant (@RishabPant777) June 10, 2019साइना नेहवाल: हमें विश्व चैम्पियन की कमी खलेगी। आपने हमें कई यादगार जीत दी हैं। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं। मैं आश्वस्त हूं कि क्रिकेट को भी आपकी कमी महसूस होगी।
We will miss u world champion @YUVSTRONG12 ... u have given us great memories and victories to cherish ... I wish u all the best for the future ..I m sure cricket will miss u a lot too ☺️🙏🏏🏏
— Saina Nehwal (@NSaina) June 10, 2019विजेन्दर सिंह: क्रिकेट मैदान पर हमें आपकी कमी खलेगी।
We will miss you on the cricket ground 👊🏽🇮🇳 #Yuvrajsingh pic.twitter.com/3k3j8oAEEq
— Vijender Singh (@boxervijender) June 10, 2019Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।विश्व टूर फाइनल्स के शुरुआती मुकाबले में हारे पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 27, 2021 17:34
- Like
सिंधु और श्रीकांत विश्व टूर फाइनल्स के शुरूआती मुकाबले में हारे।सिंधु की यह जु यिंग से 21वीं भिड़ंत में 16वीं हार है। उन्होंने कहा, ‘‘यह कठिन ग्रुप है। मुझे शत प्रतिशत देना होगा। ’’ वहीं 14वीं रैंकिंग पर काबिज श्रीकांत का मुकाबला गुरूवार को चीनी ताइपे के चौथे वरीय वांग जु वेई से होगा।
बैंकाक। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत बुधवार को यहां एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में अपने ग्रुप बी के शुरूआती मुकाबलों में हार गये। टोयोटा थाईलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में मिली हार के एक हफ्ते बाद विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने हालांकि बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन वह 59 मिनट तक चले मुकाबले में ताईवान की दुनिया की नंबर एक शटलर ताइ जु यिंग के खिलाफ जीत दर्ज करने में नाकाम रही और 21-19 12-21 17-21 से हार गयी। सिंधु ने कहा, ‘‘यह अच्छा मैच था, कोई भी अंक आसानी से नहीं मिला। तीसरे गेम में मैंने वापसी की और एक समय सिर्फ एक अंक का अंतर था। मैं रैली के दौरान दो बार अपने रैकेट की स्ट्रिंग तुड़वा बैठी और इससे फर्क पड़ा। ’’ सिंधु की यह जु यिंग से 21वीं भिड़ंत में 16वीं हार है। उन्होंने कहा, ‘‘यह कठिन ग्रुप है। मुझे शत प्रतिशत देना होगा। ’’ विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर रह चुके श्रीकांत भी एक गेम में बढ़त बनाने के बावजूद 77 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन से 21-15 16-21 18-21 पराजित हो गये। ओलंपिक रजत पदकधारी सिंधु ने यह प्रतिष्ठित खिताब 2018 में अपने नाम किया था।अब वह 15 लाख डॉलर ईनामी राशि के टूर्नामेंट में घरेलू प्रबल दावेदार रतचानोक इंतानोन से भिड़ेंगी जिन्होंने पिछले हफ्ते उन्हें करारी शिकस्त दी थी। वहीं 14वीं रैंकिंग पर काबिज श्रीकांत का मुकाबला गुरूवार को चीनी ताइपे के चौथे वरीय वांग जु वेई से होगा।
इसे भी पढ़ें: पंत और अश्विन को ICC देने जा रही है बड़ा सम्मान,मोहम्मद सिराज को भी किया गया नामंकित
शुरूआती गेम काफी करीबी रहा जिसमें सिंधु और जु यिंग के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ। ताईवान की खिलाड़ी ने गेम में ज्यादातर समय बढ़त बनायी लेकिन सिंधु भी वापसी करती रहीं और अंत में लगातार चार प्वाइंट बनाकर गेम अपने नाम किया। जु यिंग 5-3 से बढ़त बनाये थी और फिर सिंधु के नेट पर कुछ अंक गंवाने से उन्होंने इसे 11-8 कर लिया। सिंधु शानदार क्रास कोर्ट स्लाइस शॉट और बैकहैंड रिटर्न से वापसी करते हुए 16-16 की बराबरी पर पहुंच गयी। जु यिंह हालांकि फिर आगे हो गयीं। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने दो तेज तर्रार स्मैश लगाकर अंक 19-19 कर लिये और गेम प्वाइंट हासिल किया। सिंधु ने फिर नेट पर क्रास कोर्ट रिटर्न शॉट खेला, उनकी प्रतिद्वंद्वी इसे बचा नहीं सकीं और इस भारतीय ने पहला गेम अपने नाम किया। पर दूसरे गेम में जु यिंह ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 6-0 से बढ़त बना ली। सिंधु इसे 3-7 ही कर पायी थीं कि ताईवानी खिलाड़ी तेजी से 9-4 से आगे हो गयी। सिंधु की दो सहज गलतियों का फायदा उठाते हुए जु यिंग ब्रेक तक 11-4 से आगे थीं।
इसे भी पढ़ें: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चिली की सीनियर टीम को 2-0 से हराया
ताईवानी खिलाड़ी ने सिंधु पर दबाव बरकरार रखते हुए 19-9 के स्कोर के बाद क्रास कोर्ट रिटर्न से गेम अपने नाम कर मैच 1-1 से बराबर कर लिया। निर्णायक गेम में भी जु यिंग ने शुरू में 6-3 की बढ़त ले ली, हालांकि कुछ गलतियों को फायदा उठाकर सिंधु 6-6 से बराबरी पर गयीं। पर दूसरी वरीय ताईवानी ने ब्रेक तक स्कोर 11-9 कर दिया। इसके बाद 13-15 के अंत तक सिंधु ने दो अंक का अंतर बनाये रखा पर भारतीय खिलाड़ी के नेट पर कमजोर रिटर्न से जु यिंग 17-13 से आने होने में कामयाब हो गयीं। जु यिंग ने तीन मैच प्वाइंट अपने नाम करने के बाद शानदार रिटर्न से मैच जीत लिया। सत्र के फाइनल में चौथी बार जगह बनाने वाले श्रीकांत पहले गेम में शुरू में 7-1 से आगे हो गये लेकिन कुछ सहज गलतियों से डेनमार्क के एंटोनसेन को फायदा मिला। दानिश खिलाड़ी ने 35 शॉट की लंबी रैली में भी अंक जुटाया लेकिन श्रीकांत ब्रेक तक तीन अंक की बढ़त बनाने में कामयाब रहे। पर फिर एंटोनसेन एक स्मैश से 12-12 से बराबरी पर आ गये।
इसे भी पढ़ें: जब अजिंक्य ने सैनी से पूछा था- 'चोट के साथ गेंदबाजी कर सकोगे'? नवदीप सैनी ने दिया था यह जवाब
श्रीकांत ने फिर शानदार वापसी कर इसे 16-13 कर दिया और फिर दो स्मैश से वह 19-13 से आगे हो गये। जल्द ही उन्होंने पांच गेम प्वाइंट मौकों पर फायदा उठाकर इस गेम को अपनी झोली में डाल लिया। दूसरे गेम में एंटोनसेन ने 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्कोर 5-2 कर दिया। ब्रेक तक वह श्रीकांत पर चार अंक की बढ़त बनाये थे। श्रीकांत ने हालांकि वापसी की और इसे 15-16 कर दिया, पर एंटोनसेन ने फिर चार गेम प्वाइंट हासिल कर दूसरा गेम जीत लिया। निर्णायक तीसरे गेम में श्रीकांत ब्रेक तक दो अंक की बढ़त बनाये थे लेकिन वह कई सहज गलतियां कर बैठे और एंटोनेसन ने वापसी कर 13-13 से बराबरी हासिल कर ली। दो बेहतरीन रैलियों में दोनों ने एक एक पर अंक जुटाये लेकिन अंत में एंटोनसेन ने तीन मैच प्वाइंट अपने नाम किये और श्रीकांत एक अंक बचाने के बाद लांग हिट कर बैठे और दानिश खिलाड़ी ने मैच जीत लिया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।IOC और तोक्यो ओलंपिक ने जारी की एक नियम पुस्तिका, स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल से जुड़ी हर जानकारी होगी शामिल
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 27, 2021 14:28
- Like
कोरोना महामारी के बीच तोक्यो ओलंपिक में प्रोटोकॉल से जुड़ी हर जानकारी एक नियम पुस्तिका में शामिल की गई है।आईओसी मीडिया विभाग की प्रमुख लूसिया मोंटानारेला ने कहा ,‘‘हमने चार अलग अलग परिस्थितियों की कल्पना की है। एक जिसमें यात्रा संबंधी पाबंदियां होंगी और दूसरी जिसमें महामारी पूरी तरह से खत्म हो चुकी होगी।’’
तोक्यो। कोरोना महामारी के बीच तोक्यो ओलंपिक फिर स्थगित होने या रद्द किये जाने की अटकलों के बीच आयोजक और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति एक नियम पुस्तिका लाने जा रहे हैं जिसमें जापान में खिलाड़ियों और स्टाफ के लिये स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी होगी। यह नियम पुस्तिका अगले सप्ताह तक आयेगी जिसमें बताया होगा कि कैसे 15400 ओलंपिक और पैरालम्पिक खिलाड़ी और हजारों की संख्या में अन्य ओलंपिक के दौरान जापान आ सकते हैं। आईओसी मीडिया विभाग की प्रमुख लूसिया मोंटानारेला ने कहा ,‘‘हमने चार अलग अलग परिस्थितियों की कल्पना की है। एक जिसमें यात्रा संबंधी पाबंदियां होंगी और दूसरी जिसमें महामारी पूरी तरह से खत्म हो चुकी होगी।’’ उन्होंने कहा ,‘‘मौजूदा हालात ऐसे ही हैं जिसमें महामारी अभी गई नहीं है और कुछ देश इस पर काबू पा सके हैं, कुछ नहीं।’’ इस किताब में तोक्यो में सुरक्षित बायो बबल बनाने और बदलते प्रोटोकॉल संबंधी जानकारी दी जायेगी।
इसे भी पढ़ें: पंत और अश्विन को ICC देने जा रही है बड़ा सम्मान,मोहम्मद सिराज को भी किया गया नामंकित
ओलंपिक 23 जुलाई से और पैरालम्पिक 24 अगस्त से शुरू होंगे। जापान आने वाले खिलाड़ियों, कोचों, जजों, मीडिया, प्रसारकों , वीआईपी सभी को कुछ दिन पृथकवास में रहना होगा। इसके अलावा हवाई अड्डे पर , जापान पहुंचने पर और खेलगांव में टेस्ट होते रहेंगे। लूसिया ने कहा ,‘‘हमें पता है कि चुनौती बहुत बड़ी है।एक खेल के 200 खिलाड़ियों के लिये बबल बनाना और विभिन्न खेलों के हजारों खिलाड़ियों के लिये बबल बनाने में फर्क है।’’ आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि टीकाकरण बाध्यता नहीं है लेकिन हर प्रतिभागी को टीका लगवा लेना चाहिये। दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस सप्ताह कहा है कि स्वास्थ्यकर्मी और वरिष्ठ नागरिकों पर ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों को तरजीह नहीं दी जानी चाहिये।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।गेरेथ बेल ने दागा शानदार गोल, टोटेनहैम ने वायकॉम्ब को FA कप से किया बाहर
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 26, 2021 12:46
- Like
वायकॉम्ब को फ्रेड ओयेडिनमा ने 25वें मिनट में बढ़त दिलायी थी। एक समय लग रहा था कि मैच अतिरिक्त समय तक खिंच जाएगा लेकिन टोटेनहैम ने अंतिम क्षणों में तीन गोल दाग दिये।
वायकॉम्ब। अनुभवी गेरेथ बेल की अगुवाई में टोटेनहैम में शुरू में पिछड़ने के बाद खेल के अंतिम क्षणों में शानदार वापसी करके एफए कप फुटबॉल प्रतियोगिता में वायकॉम्ब को 4-1 से करारी शिकस्त दी। बेल सत्र में पहली बार पूरे मैच में खेले। उन्होंने मध्यांतर से ठीक पहले गोल करके टोटेनहैम को बराबरी दिलायी।
इसे भी पढ़ें: भारत की U-16 टीम ने फुटबॉल मैच में यूएई को 1-0 से हराया, सोहैल ने दागा धमाकेदार गोल
वायकॉम्ब को फ्रेड ओयेडिनमा ने 25वें मिनट में बढ़त दिलायी थी। एक समय लग रहा था कि मैच अतिरिक्त समय तक खिंच जाएगा लेकिन टोटेनहैम ने अंतिम क्षणों में तीन गोल दाग दिये। हैरी विंक्स ने 86वें मिनट में टोटेनहैम को बढ़त दिलायी जिसके बाद टैंगाइ डोम्बेले ने दो गोल किये। टोटेनहैम की टीम पांचवें दौर में एवर्टन से भिड़ेगी।
Next round 💪🏼⚽️ @SpursOfficial pic.twitter.com/mWf7qY6Lwc
— Gareth Bale (@GarethBale11) January 25, 2021Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट वीडियो
सब्सक्राइब न्यूज़लेटर
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept