फेडरर ने दिमित्रोव को हराकर 97वां कॅरियर खिताब जीता

बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रोजर फेडरर ने एबीएन एमरो वर्ल्ड टूर्नामेंट के फाइनल में ग्रिगोर दिमित्रोव को एक घंटे से भी कम समय में 6-2, 6-2 से हराकर अपने कॅरियर का 97वां खिताब जीत लिया।
रोटरडम। बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रोजर फेडरर ने एबीएन एमरो वर्ल्ड टूर्नामेंट के फाइनल में ग्रिगोर दिमित्रोव को एक घंटे से भी कम समय में 6-2, 6-2 से हराकर अपने कॅरियर का 97वां खिताब जीत लिया। फेडरर ने इस तरह दिमित्रोव पर सात भिड़ंत में सातवीं जीत दर्ज की, जिन्हें एक समय इस स्विस स्टार के खेलने की शैली की वजह से ‘बेबी फेड’ भी कहा जाता था। फेडरर का यह रोटरडम टूर्नामेंट में तीसरी ट्राफी थी जो उन्होंने विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के एक दिन बाद हासिल की।
उन्होंने सेमीफाइनल में जीत से पांच साल से ज्यादा समय के बाद विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर वापसी की। यह 36 वर्षीय स्विस स्टार अपडेट होने वाली रैंकिंग में अधिकारिक रूप से शीर्ष पर वापसी करेगा। फेडरर ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य अब 100 कॅरियर खिताब जीतने का है, वह जिसके करीब पहुंच गये
अन्य न्यूज़












