रोजर फेडरर ने 400वें ग्रैंडस्लैम मैच का जश्न जीत से मनाया

roger-federer-marks-record-400th-grand-slam-match-with-victory
[email protected] । Jun 1 2019 12:42PM

वर्ष 2009 के चैंपियन फेडरर 14वीं बार फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंचे हैं जहां उनका सामना फ्रांस के निकोलस माहूट और अर्जेंटीना के लियोनार्डो मेयर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

पेरिस। रोजर फेडरर शुक्रवार को 400 ग्रैंडस्लैम मैचों में खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने और उन्होंने कास्पर रूड पर सीधे सेटों में जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन के अंतिम सोलह में जगह बनाकर इसका जश्न मनाया। सैंतीस वर्षीय फेडरर को रूड के खिलाफ तीसरे सेट में जूझना पड़ा लेकिन आखिर में वह 6-3, 6-1, 7-6 (10/8) से जीत दर्ज करने में सफल रहे। वर्ष 2009 के चैंपियन फेडरर 14वीं बार फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंचे हैं जहां उनका सामना फ्रांस के निकोलस माहूट और अर्जेंटीना के लियोनार्डो मेयर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

इसे भी पढ़ें: जोकोविच के टेनिस इतिहास बनाने के रास्ते में नडाल, फेडरर की चुनौती बढ़ी

फेडरर ने मैच के बाद कहा कि उसके खेल में कमी ढूंढना मुश्किल है इसलिए मैं राहत महसूस कर रहा हूं। यह अच्छा मैच था। पुरूष वर्ग में फ्रांस के बेनोइट पियरे भी स्पेन के पाब्लो कारेना बस्टा के आधे मैच से हटने के कारण चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे। महिलाओं के वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त कारोलिन पिलिसकोवा को तीसरे दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। क्रोएशिया की 31वीं वरीय पेट्रा मार्टिच ने उन्हें 6-3, 6-3 से हराया। उक्रेन के नौंवी वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना स्पेन की 19वीं वरीय गर्बाइन मुगुरूजा से 6-3, 6-3 से हारकर बाहर हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: Italian open 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच और नडाल

लाटविया की 12वीं वरीय अनस्तेसिया सेवास्तोवा ने बेल्जियम की 20वीं वरीय एलिस मार्टन्स को तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में 6-7 (3), 6-4, 11-9 से हराया जबकि चेक गणराज्य की मार्केटा वांड्रोसोवा ने स्पेन की 28वीं वरीय कार्ला सुआरेज नवारो को 6-4, 6-4 से उलटफेर का शिकार बनाया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़