मियामी टूर्नामेंट में शापोवालोव से भिड़ेंगे रोजर फेडरर

तीन बार के चैम्पियन फेडरर सेमीफाइनल में दानिश शापोवालोव से भिड़ेंगे जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के युवा खिलाड़ी फ्रांसिस तियाफो को शिकस्त दी।
मियामी।स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने शुक्रवार को यहां मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में केविन एंडरसन को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-4 से मात दी। तीन बार के चैम्पियन फेडरर सेमीफाइनल में दानिश शापोवालोव से भिड़ेंगे जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के युवा खिलाड़ी फ्रांसिस तियाफो को शिकस्त दी।
Flying Fed 🇨🇭@rogerfederer continues his bid for a fourth title at the @MiamiOpen after scoring a 6-0, 6-4 win over Kevin Anderson in the QF's...
— US Open Tennis (@usopen) March 29, 2019
📸: 2018 #USOpen pic.twitter.com/QefV9uZVKL
इसे भी पढ़ें: प्रणीत और कश्यप ने इंडिया ओपन बैडमिंटन 2019 के फाइनल में बनाई जगह
कनाडा के 19 साल के इस खिलाड़ी ने तियाफो को 6-7, 6-4, 6-2 से हराकर तीसरी बार एटीपी मास्टर्स के सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
