बेटे की मौत के कारण लिवरपूल के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोनाल्डो, मैनचेस्टर यूनाईटेड ने जारी किया बयान

Ronaldo
Google common license

दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो बेटे की मौत के कारण लिवरपूल के खिलाफ नहीं खेलेंगे।रोनाल्डो ने डॉक्टरों और नर्सों का उनकी अच्छी तरह से देखभाल करने के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘हमारी बच्ची का जन्म हमें इस पल को कुछ उम्मीद और खुशी के साथ जीने की ताकत देता है।

मैनचेस्टर। दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने नवजात जुड़वां बच्चों में से एक की मौत के कारण मैनचेस्टर यूनाईटेड की तरफ से लिवरपूल के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। लड़के की मौत की घोषणा सोमवार को रोनाल्डो और उनकी साथी जॉर्जीना रोड्रिगेज ने की। यूनाइटेड ने बयान में कहा, ‘‘परिवार सर्वोपरि है और रोनाल्डो इस बेहद मुश्किल समय में अपने प्रियजनों के साथ रहना चाहते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के नवजात बेटे का निधन, बेटी सुरक्षित; ट्विटर पर दी जानकारी

बयान के अनुसार, ‘‘ इसलिए हम पुष्टि कर सकते हैं कि वह मंगलवार शाम को एनफील्ड में लिवरपूल के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे और हम परिवार के निजता बनाये रखने के अनुरोध का सम्मान करते हैं।’’ रोनाल्डो ने डॉक्टरों और नर्सों का उनकी अच्छी तरह से देखभाल करने के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘हमारी बच्ची का जन्म हमें इस पल को कुछ उम्मीद और खुशी के साथ जीने की ताकत देता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़