सिंगापुर ओपन में 2010 का प्रदर्शन दोहराने की कोशिश करेगी साइना

[email protected] । Apr 11 2016 4:39PM

भारतीय बैडमिंटन स्टार मंगलवार से शुरू होने वाले सिंगापुर सुपर सीरीज में फिर से यह प्रदर्शन दोहराने के लिये अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

सिंगापुर। साइना नेहवाल ने छह साल पहले यहां खिताब जीतकर सनसनी फैला दी थी और यह भारतीय बैडमिंटन स्टार मंगलवार से शुरू होने वाले सिंगापुर सुपर सीरीज में फिर से यह प्रदर्शन दोहराने के लिये अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। साइना पिछले पांच वर्षों में केवल तीन बाद ही सिंगापुर सुपर सीरीज में ही खेल पायी है लेकिन इनमें से किसी में भी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पायी। यह भारतीय बुधवार को जब अमेरिका की बीवेन च्यांग के खिलाफ शुरूआत करेगी तो उनकी निगाह अंतिम आठ की बाधा पार करके खिताब तक पहुंचने पर रहेगी। विश्व में आठवें नंबर की साइना पिछले तीन टूर्नामेंटों स्विस ग्रां प्री, इंडिया ओपन सुपर सीरीज और मलेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। टूर्नामेंट की शुरूआत मंगलवार को क्वालीफायर से होगी जबकि इसके एक दिन बाद मुख्य ड्रा के मैच शुरू हो जाएंगे जिसमें साइना के अलावा पीवी सिंधु, एसएस प्रणय, अजय जयराम और के. श्रीकांत विश्व रैंकिंग को ध्यान में रखकर कोर्ट पर उतरेंगे। सिंधु का पहला मुकाबला थाईलैंड की बुसानन ओंगबुमरंगफान से होगा। यह 20 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी बुसानन को छह बार हरा चुकी है।

विश्व में 24वें नंबर के खिलाड़ी अजय जमाय जर्मनी के मार्क ज्वेबलर और विश्व में 14वें नंबर के श्रीकांत चीनी ताइपै के हसु जेन हाओ से भिड़ेंगे। पुरूष युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवालकर की राष्ट्रीय चैंपियन जोड़ी का सामना पहले दौर में चीन की लियु चेंग और लु केई से होगा। महिला युगल में विश्व में 15वें नंबर की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा का सामना कोरिया की गो आ रा और यू हाइ वन से होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़