पाक पूर्व कप्तान रमीज राजा ने सरफराज अहमद को दी सलाह, कहा- 'टेस्ट को अलविदा कह दें'

sarfaraz ahmed

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने बल्लेबाज सरफराज अहमद को सलाह दी और कहा कि ,‘‘मेरे हिसाब से एक बार आप कप्तान रह चुके हैं तो वह ऐसा मानदंड है कि उससे नीचे आकर बेंच पर बैठना मुश्किल है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सरफराज को सलाह दूंगा कि इसके बारे में सोचें और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दें।

कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सीमित ओवरों के क्रिकेट पर फोकस करना चाहिये। पूर्व कप्तान सरफराज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में पहले टेस्ट में 12वें खिलाड़ी थे। रमीज ने यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेटबाज’ पर कहा ,‘‘ मेरे हिसाब से एक बार आप कप्तान रह चुके हैं तो वह ऐसा मानदंड है कि उससे नीचे आकर बेंच पर बैठना मुश्किल है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सरफराज को सलाह दूंगा कि इसके बारे में सोचें और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दें।

इसे भी पढ़ें: 93 साल की उम्र में अनुभवी खेल पत्रकार जीके मेनन का निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस

सीमित ओवरों के क्रिकेट पर फोकस करें जिसमें वह बहुत अच्छा है।’’ रमीज ने कहा कि एक पूर्व कप्तान और सरफराज जैसा सीनियर क्रिकेटर ड्रिंक्स लेकर मैदान पर जाये , यह पाकिस्तान में अच्छा नहीं माना जाता हालांकि क्रिकेट में यह नयी बात नहीं है। उन्होंने कहा ,‘‘इसमें कुछ गलत नहीं है क्योंकि जेम्स एंडरसन भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर थे तो ड्रिंक्स लेकर आये थे। लेकिन हमारी क्रिकेट तहजीब में इसे अच्छा नहीं माना जाता और खासकर जब आप पूर्व कप्तान हों।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़