Satwik- Chirag ने बैडमिंटन एशिया के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा

Satwik and Chirag
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

सात्विक और चिराग पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में जब 13-14 के मामूली अंतर थे पीछे चल रहे थे तब ली यांग और वांग ची-लिन की चीनी ताइपे की जोड़ी ने मैच से हटने का फैसला किया।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली पुरुष युगल जोड़ी बन गई है। इस भारतीय जोड़ी ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में अपनी प्रतिद्वंदी जोड़ी के बीच से हट जाने के कारण आसानी से फाइनल में जगह बनाई। सात्विक और चिराग पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में जब 13-14 के मामूली अंतर थे पीछे चल रहे थे तब ली यांग और वांग ची-लिन की चीनी ताइपे की जोड़ी ने मैच से हटने का फैसला किया।

रविवार को होने वाले फाइनल में उनका सामना ओंग यू सिन और टियो ई यी की आठवीं वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में जापान की ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-6, 26-24 से हराया। सात्विक और चिराग ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की अनुभवी जोड़ी को 21-11 21-12 से हराकर इतिहास रचा था। यह प्रतियोगिता के 52 साल के इतिहास मेंपहला अवसर है जबकि भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने पदक पक्का किया। इस प्रतियोगिता में भारत का दारोमदार सात्विक और चिराग पर ही टिका है क्योंकि पीवी सिंधू और एचएस प्रणय एकल में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़