FIFA World Cup 2022 में सऊदी अरब ने किया कमाल, दो बार की विश्व चैंपियन अर्जेटीना की टीम को 2-1 से दी मात

argentia vs saudi arabia
Twitter @FIFAWorldCup
रितिका कमठान । Nov 22 2022 5:31PM

फीफा विश्व कप 2022 में बड़ा उलटफेर करते हुए सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से मैच में जीत हासिल की है। अर्जेंटीना की टीम की तरफ से एकमात्र गोल लियोनेल मेस्सी ने किया। मगर मैच के दूसरे हाफ में सऊदी अरब के खिलाड़ियों ने मुकाबले को पलट कर रख दिया।

फीफा विश्व कप 2022 में 22 नवंबर को लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में हुए मुकाबले में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से मात देकर जीत हासिल की है। दो बार की विश्व चैंपियन टीम अर्जेंटीना को पहले ही मैच में सऊदी अरब ने हराकर बड़ा उलटफेर किया है। इस टूर्नामेंट में ये अर्जेंटीना का पहला मुकाबला रहा जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है। मैच में सऊदी अरब ने दो गोल और अर्जेंटीना की टीम ने एक गोल किया है। 

बता दें कि अर्जेंटीना की टीम के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी का ये अंतिम विश्व कप माना जा रहा है जिसमें उन्होंने मैच शुरू होने के 10 मिनट बाद गोल दाग दिया। वर्ष 1986 में डिएगो माराडोना के नेतृत्व में अर्जेंटीना को गौरव दिलाने के बाद इस वर्ष लियोनेल मेसी भी अपने देश विश्व कप जीताने की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें कि बीते 60 दशकों में ये पहला विश्व कप है जिसमें अर्जेंटीना की टीम को पहले गोल करने के बाद हार का सामना करना पड़ा है।

बता दें कि जिस भी मैच में अर्जेंटीना की टीम ने पहले गोल किया है उस मैच को बीते छह दशकों में टीम कभी नहीं हारी है। मैच के पहले हाफ में लुटारो मार्टिनेज ने भी गोल किया मगर इसे गिना नहीं गया और अर्जेंटीना का स्कोर 1 गोल पर ही रहा। इसके कुछ ही समय बाद सउदी अरब को मैच की पहली फ्री किक मिली मगर इसका लाभ टीम नहीं उठा सकी और बॉल सीधे गोलकीपर के हाथों में गई। इस मैच में सुउदी अरब के गोलकीपर ने दमदार खेल दिखाया है और अर्जेंटीना की टीम के कई गोल रोकने में सफलता हासिल की है। मैच का हाफ टाइम होने तक स्कोर अर्जेंटीना 1-0 रहा। हालांकि तीन गोल जिन्हें योग्य नहीं माना गया, उन्हें गिना जाता तो मैच की स्थिति अधिक होती।

सेकेंड हाफ में बदला मैच का रुख
मैच के सेकेंड हाफ में सउदी अरब की तरफ से सलेह अल शेहरी ने टीम के लिए पहला गोल किया, जिससे दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो गया। मैच के 48वें मिनट पर उन्होंने गोल कर सऊदी अरब को मैच में वापसी दिलाई। पहला गोल करने के कुछ ही क्षणों में सलेम अल दावसरी ने दूसरा गोल कर सऊदी अरब की टीम को लीड में आई थी। सऊदी अरब की तरफ से दो गोल होने के बाद अर्जेंटीना मैच में वापसी करने की कोशिश में जुटी रही, मगर टीम को सफलता नहीं मिली और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 

दो बार की विश्व विजेता रही है अर्जेंटीना 

बता दें कि अर्जेंटीना फीफा विश्व कप की अहम दावेदार टीम है, जो वर्ष 1978 और 1986 में विश्व कप पर कब्जा जमा चुकी है। हालांकि इस मैच में अर्जेंटीना की टीम सऊदी अरब की टीम के आगे नहीं टिक सकी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़