सिंधू को ऑल इंग्लैंड खिताब जीतने पर ध्यान देना चाहिए : पादुकोण

Prakash Padukon
प्रतिरूप फोटो

भारत के पहले ऑल इंग्लैंड चैंपियन पादुकोण ने कहा, ‘‘अगर मैं उनकी (सिंधू) जगह होता तो मेरी प्राथमिकता यह खिताब (ऑल इंग्लैंड) जीतना होता। यह एकमात्र खिताब है जिसे वह नहीं जीत पायी है बाकी मुझे लगता है कि उसने शानदार प्रदर्शन किया है।’’

मुंबई| अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने मंगलवार को कहा कि भारतीय स्टार पी वी सिंधू अभी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी है लेकिन उन्हें ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतने पर ध्यान देना चाहिए जिसे वह अभी तक नहीं जीत पायी हैं।

ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली सिंधू मौजूदा विश्व चैंपियन है। उन्होंने सभी बड़ी प्रतियोगिताएं जीती हैं लेकिन अभी तक ऑल इंग्लैंड का खिताब नहीं जीत पायी हैं।

इसे भी पढ़ें: पूर्व एवं पश्चिम के चक्रवाती तूफानों के संगम से देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही है भारी बारिश

भारत के पहले ऑल इंग्लैंड चैंपियन पादुकोण ने कहा, ‘‘अगर मैं उनकी (सिंधू) जगह होता तो मेरी प्राथमिकता यह खिताब (ऑल इंग्लैंड) जीतना होता। यह एकमात्र खिताब है जिसे वह नहीं जीत पायी है बाकी मुझे लगता है कि उसने शानदार प्रदर्शन किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी है। उसने प्रत्येक टूर्नामेंट जीता है। ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप। ऑल इंग्लैंड ऐसा है जो उसकी ट्राफियों में शामिल नहीं है।

इसे भी पढ़ें: डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने भारत के कोविड टीकाकरण प्रयासों की सराहना की : मांडविया

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़