पूर्व भारतीय कोच विमल कुमार का खुलासा, पीवी सिंधु की ये है कमजोरी

Sindhu vulnerable on counter-attack, says Vimal Kumar
[email protected] । Apr 17 2018 8:40AM

पूर्व भारतीय कोच विमल कुमार का मानना है कि पीवी सिंधू को जवाबी हमले से परेशानी में डाला जा सकता है और यही वजह है कि वे हाल के राष्ट्रमंडल खलों के फाइनल सहित खिताबी मुकाबलों में हार जाती है।

नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय कोच विमल कुमार का मानना है कि पीवी सिंधू को जवाबी हमले से परेशानी में डाला जा सकता है और यही वजह है कि वे हाल के राष्ट्रमंडल खलों के फाइनल सहित खिताबी मुकाबलों में हार जाती है। ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सिंधू को हाल में गोल्ड कोस्ट में हमवतन साइना नेहवाल से हार के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी की फाइनल में यह एक और हार थी। इससे पहले वह रियो ओलंपिक , ग्लास्गो विश्व चैंपियनशिप , दुबई सुपर सीरीज , इंडिया ओपन और आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार गयी थी।

उन्होंने कहा, ‘सिंधू जब अन्य लड़कियों के खिलाफ खेलती है (साइना के खिलाफ मैच की तुलना में), तो वह फाइनल में थोड़ा कमजोर नजर आती है। वह उस तरह की आक्रामकता नहीं दिखा पाती जैसा कि वह अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ दिखाती है। मैंने नोटिस किया जब रैलियां लंबी चलती हैं और जब जवाबी हमले की बात आती है तो सिंधू थोड़ा कमजोर पड़ जाती है और साइना ने इसका फायदा उठाया। उसने आक्रामक रवैया बनाये रखा लेकिन अगर यह मैच तीसरे गेम तक खिंचता तो फिर क्या होता यह नहीं जा सकता।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़