कोरोना महामारी का असर, बीजिंग ओलंपिक 2022 के स्थलों पर स्की प्रतियोगितायें रद्द

2022 Beijing Olympic venues

बीजिंग ओलंपिक 2022 के स्थलों पर स्की प्रतियोगितायें रद्द हो गया।महासंघ ने कहा, ‘‘आगामी महीनों में यात्रा की परिस्थितियों के पेचीदा बने रहने की संभावना है। ’’ रद्द टूर्नामेंट में फ्रीस्टाइल स्कींग विश्व चैम्पियनशिप, स्कींग विश्व कप रेस, क्रास कंट्री स्कींग, स्की जम्पिंग और मिश्रित नोर्डिक शामिल हैं।

ओबरहोफेन (स्विट्जरलैंड)। अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ ने शुक्रवार को चीन में कई प्रतियोगितायें रद्द कर दी जो 2022 बीजिंग ओलंपिक के लिये स्थल परीक्षण के लिये आयोजित होनी थी जिसमें अगले साल की स्नोबोर्डिंग विश्व चैम्पियनशिप भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: किसानों के समर्थन में आए पूर्व मुक्केबाजी कोच जीएस संधू, द्रोणाचार्य पुरस्कार लौटाने की पेशकश की

अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ ने कोरोना वायरस महामारी के बीच यात्रा पाबंदियों का हवाला दिया जिसमें चीन में सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिये 14 दिन का अनिवार्य पृथकवास शामिल है। महासंघ ने कहा, ‘‘आगामी महीनों में यात्रा की परिस्थितियों के पेचीदा बने रहने की संभावना है। ’’ रद्द टूर्नामेंट में फ्रीस्टाइल स्कींग विश्व चैम्पियनशिप, स्कींग विश्व कप रेस, क्रास कंट्री स्कींग, स्की जम्पिंग और मिश्रित नोर्डिक शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़