SLC ने चमारा सिल्वा पर फिक्सिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध लगाया

SLC bans two-year ban due to fixing on Chamara Silva
[email protected] । Sep 17 2017 1:21PM

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज चमारा सिल्वा पर इस साल के शुरू में प्रथम श्रेणी मैच के दौरान कथित मैच फिक्सिंग में लिप्त रहने के कारण सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों से दो साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया है।

कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज चमारा सिल्वा पर इस साल के शुरू में प्रथम श्रेणी मैच के दौरान कथित मैच फिक्सिंग में लिप्त रहने के कारण सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों से दो साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने 23 से 25 जनवरी के बीच पनाडुरा क्रिकेट क्लब और कालुतारा फिजिकल कल्चर क्लब मैच के तीसरे दिन की घटनाओं की सात महीने तक चली जांच के बाद यह घोषणा की।

एसएलसी ने यह पता करने के लिये जांच बिठायी थी कि क्या इन दो क्लबों के बीच का मैच फिक्स था क्योंकि एक दिन में 24 विकेट गिरे तथा केवल 13.4 ओवर में 165 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया गया। इस मैच में पनाडुरा की कप्तानी कर रहे सिल्वा पर दो साल के लिये खेलने, कोचिंग देने या प्रशासन में काम करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने 1999 से 2011 के बीच श्रीलंका की तरफ से 11 टेस्ट और 75 वनडे मैच खेले थे।

कालुतारा क्लब के कप्तान मनोज देशप्रिय को भी सिल्वा जैसी ही सजा सुनायी गयी है। दोनों टीमों के अन्य खिलाड़ियों और उनके कोचों को एक साल के लिये प्रतिबंधित किया गया है। दोनों क्लबों पर पांच लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़