हरमनप्रीत अब भी चोटिल, T20 में मंधाना करेगी भारत की अगुवाई

smriti-mandhana-to-lead-harmanpreet-kaur-sidelined-with-injury
[email protected] । Feb 26 2019 9:40AM

अखिल भारतीय महिला चयनसमिति ने स्मृति मंधाना की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें वनडे कप्तान मिताली राज भी शामिल हैं। मंधाना अभी वर्ष की आईसीसी क्रिकेटर है।

मुंबई। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के टखने की चोट के कारण बाहर होने के कारण सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी। बीसीसीआई के बयान के अनुसार हरमनप्रीत अभी टखने की चोट से नहीं उबर पायी है। वह चोटिल होने के कारण तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में भी नहीं खेल पायी थी। अखिल भारतीय महिला चयनसमिति ने मंधाना की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें वनडे कप्तान मिताली राज भी शामिल हैं। मंधाना अभी वर्ष की आईसीसी क्रिकेटर है।

इसे भी पढ़ें: टखने की चोट के कारण इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुईं हरमनप्रीत कौर

मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति और प्रिया पूनिया ने टीम में वापसी की है। आक्रामक बल्लेबाज भारतीय फुलमाली और बायें हाथ की तेज गेंदबाज कोमल जांजाद टीम में शामिल दो नये चेहरे हैं। टी20 श्रृंखला का पहला मैच चार मार्च, दूसरा सात मार्च और तीसरा नौ मार्च को खेला जाएगा। सभी मैच गुवाहाटी में होंगे। भारतीय महिला टी20 टीम इस प्रकार है : स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेट कीपर), भारती फुलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल ज़ांज़ाद, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़