अलग ही अंदाज से विरोधियों को मात देते थे गांगुली

sourav-ganguly-cricket-journey
निधि अविनाश । Oct 14 2019 6:32PM

गांगुली ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में की थी। लेकिन यह शुरुआत उतनी शानदार नहीं थी जितनी उन्होंने सोची थी। गांगुली ने पहले मैच में सिर्फ 3 रन बनाए जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और 4 साल तक गांगुली टीम इंडिया से बाहर रहे।

दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। बचपन में क्रिकेट खेलने का सपना देखने वाले गांगुली ने कभी सोचा नहीं था कि वह भारतीय टीम की ब्लू जर्सी हासिल कर पाएंगे। क्रिकेट के शौकिन गांगुली को भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है। महान एकदिवसीय बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले गांगुली का नाम विश्व क्रिकेट में भी काफी लिया जाता है। अपने कप्तानी से दादा ने टीम इंडिया को एक नई पहचान दिलाई और आज वह इस मुकाम पर पहुंच चुके है कि उन्हें BCCI प्रमुख के पद के लिए लगभग चुन लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: अब बीसीसीआई में भी ''दादा'' दिखाएंगे अपना जलवा

गांगुली ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में की थी। लेकिन यह शुरुआत उतनी शानदार नहीं थी जितनी उन्होंने सोची थी। गांगुली ने पहले मैच में सिर्फ 3 रन बनाए जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और 4 साल तक गांगुली टीम इंडिया से बाहर रहे। बाएं हाथ के बल्लेबाज दादा ने 1996 में वापसी की और धीरे-धीरे टीम में अपनी जगह पक्की की। 1999 से लेकर 2005 तक भारतीय टीम की कप्तानी सभांलने वाले दादा ने क्रिकेट का नया दौर देखा और 146 वनडे और 49 टेस्ट में उन्होंने कप्तानी का जिम्मा भी उठाया। 

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका क्रिकेट प्रमुख ने पाकिस्तान में सुरक्षा इंतजाम को लेकर दिया बयान, PCB निराश

जब गांगुली ने ब्लू जर्सी उतार कर किया था सैलिब्रेट

13 जुलाई 2002, को जब टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से था तब फाइनल में सबकी सांसे थमी हुई थी। जैसे ही टीम इंडिया जीती वैसे ही लॉर्ड्स की बालकनी में खड़े गांगुली ने अपनी टी शर्ट उतारकर हवा में लहराना शुरू कर दिया। गांगुली ने अपनी टीशर्ट निकालकर खुशी ज़ाहिर की थी और आज भी यह तस्वीर हर क्रिकेट प्रेमी के दिल से जुड़ी हुई है। कई लोगों को दादा का यह अंदाज पंसद नहीं आया था। इस मुकाबले ने इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 326 रन का विशालकाय लक्ष्य दिया था लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ऐसा प्रदर्शन दिखाया कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों के पसीने छूट गए। 

इसे भी पढ़ें: ऐसे समय में पद संभाल रहा हूं जब BCCI की छवि खराब है: गांगुली

जब गांगुली ने टीशर्ट उतारने की वजह बताई

सौरव गांगुली द्वारा टीशर्ट उतारे जाने की काफी आलोचना भी हुई। लेकिन जब गांगुली ने इसकी वजह बताई तो सभी ने चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि मैंने टीशर्ट उतारकर अंग्रेजों को ये साबित किया था कि हम मैच खेल भावना से खेलते हैं और खेल में हार-जीत होती रहती है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप इस बात के लिए हारी हुई टीम पर तंज कसो या फिर उन पर कमेंट करो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़