श्रीलंका क्रिकेट प्रमुख ने पाकिस्तान में सुरक्षा इंतजाम को लेकर दिया बयान, PCB निराश

sri-lankan-cricket-chief-s-statement-about-security-arrangements-in-pakistan-pcb-disappointed
[email protected] । Oct 14 2019 3:03PM

श्रीलंकाई टीम ने कराची में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला और लाहौर में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जिसमें उसे 3.0 से जीत मिली।

कराची। पीसीबी ने श्रीलंका क्रिकेट के प्रमुख शम्मी सिल्वा के इस बयान पर निराशा जताई है कि हाल ही में हुए पाकिस्तान दौरे पर कड़े सुरक्षा इंतजामात के कारण उनकी टीम को काफी परेशानी हुई। 

श्रीलंकाई टीम ने कराची में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला और लाहौर में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जिसमें उसे 3.0 से जीत मिली। कोलंबो लौटने पर सिल्वा ने मीडिया से कहा कि श्रीलंकाई क्रिकेटर तीन से चार दिन होटल में बंद रहकर उकता गए थे। 

इसे भी पढ़ें: ऐसे समय में पद संभाल रहा हूं जब BCCI की छवि खराब है: गांगुली

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने कहा कि उन्होंने सिल्वा के बयान सुनने के बाद श्रीलंका क्रिकेट से नाराजगी जता दी है। सूत्र ने कहा कि पीसीबी इन बयानों से काफी निराश और आहत है। श्रीलंकाई टीम को आला दर्जे की सुरक्षा उसके बोर्ड के कहने पर ही मुहैया कराई गई थी। हम उनके दौरे को सुविधाजनक भी बनाना चाहते थे। 

सूत्र ने कहा कि पीसीबी ने श्रीलंकाई अधिकारियों से कहा कि खिलाड़ियों को गोल्फ खेलने के लिये बाहर जाने और शापिंग के भी विकल्प दिये गए थे। इसके अलावा उन्होंने आधिकारिक कार्यक्रमों और डिनर में भी शिरकत की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़