स्पेन के मोराता ने माल्टा को 2-0 से हराया: Euro 2020 Qualifying

गोल से स्पेन ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की और इस तरह से उसने ग्रुप एफ में शानदार शुरुआत की।माल्टा फीफा रैंकिंग में 182वें स्थान पर है। पिछले सप्ताह फेरो आइलैंड पर उसकी जीत पिछले 17 मैचों में पहली जीत थी।
ताक्वाल।अल्वारो मोराताके दो गोल की मदद से स्पेन ने मंगलवार को यहां यूरो 2020 क्वालीफाईंग फुटबॉल मैच में माल्टा को 2-0 से हराया।शनिवार को नार्वे को 2-1 से हराने के बाद मोराता के दो
इसे भी पढ़ें: विश्व रैंकिंग के अनुसार महिला फुटबॉल टीम पुरुष टीम से बेहतर
गोल से स्पेन ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की और इस तरह से उसने ग्रुप एफ में शानदार शुरुआत की।माल्टा फीफा रैंकिंग में 182वें स्थान पर है। पिछले सप्ताह फेरो आइलैंड पर उसकी जीत पिछले 17 मैचों में पहली जीत थी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
